होम /न्यूज /मनोरंजन /Udaipur Tailor Murder: हत्याकांड पर शबाना आजमी हुईं आगबबूला तो लकी अली ने कन्हैयालाल के लिए मांगा इंसाफ

Udaipur Tailor Murder: हत्याकांड पर शबाना आजमी हुईं आगबबूला तो लकी अली ने कन्हैयालाल के लिए मांगा इंसाफ

उदयपुर हत्याकांड पर सेलेब्स गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. (फोटो साभार: azmishabana18/officialluckyali/Instagram)

उदयपुर हत्याकांड पर सेलेब्स गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. (फोटो साभार: azmishabana18/officialluckyali/Instagram)

उदयपुर में हुए हत्याकांड पर पूरा बॉलीवुड एक स्वर में मृतक कन्हैयालाल के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है. कंगना रनौत (Kang ...अधिक पढ़ें

Udaipur Tailor Murder case: राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. दिन-दहाड़े हुई इस हत्या ने लोगों को भयभीत भी कर दिया है. इस घटना की चारो तरफ निंदा हो रही है. इस हत्याकांड पर बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इस घटना की निंदा करते हुए शबाना आजमी ने कड़ी निंदा की तो सिंगर लकी अली मृतक कन्हैयालाल के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने इस गंभीर मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई है. ट्विटर पर शबाना ने लिखा कि उदयपुर में हुई इस निर्मम हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं. इस हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है’.

(साभार : Twitter)

वहीं सिंगर लकी अली ने धर्म के नाम पर हुए इस हत्याकांड की आलोचना करते हुए कन्हैयालाल के लिए न्याय की मांग की है. लकी अली ने फेसबुक पोस्ट में लिखा ‘एक इंसान की हत्या पूरी मानवता की हत्या करने के समान है. उन पर मुस्लिम सजा थोपें. ठीक उसी तरह से जैसे उन्होंने इस्लाम के नाम पर गुनाह किया है.’

(साभार/Facebook)

अनुपम खेर ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए मात्र तीन शब्दों में अपने जज्बात बयां किए हैं. लिखा ‘भयभीत, दुख, गुस्सा.’

(साभार: twitter)

जबकि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने तो कन्हैयालाल का स्केच शेयर कर ट्वीट किया है ‘एक सच्चा हिंदू बनना और हिंदू-स्थान में जीवित रहना असंभव होता जा रहा है. जीवित रहने के लिए या तो अर्बन नक्सल बने या गुमनाम हो जाएं या मर जाओ.’

(साभार : Twitter)

वहीं रणवीर शौरी ने इस हत्याकांड को वेकअप कॉल बताया है.

(साभार : Twitter)

अशोक पंडित ने ट्वीट किया ‘कन्हैयालाल की हत्या के लिए पूरी हिंदू आबादी OIC को जिम्मेदार ठहराती है. OIC को इस नृशंस हत्या की जिम्मेदारी लेनी चाहिए’.

(साभार : Twitter)

उदयपुर में इस तालिबानी हत्याकांड पर देश भर के लोग गुस्से में हैं. बॉलीवुड के अलावा टीवी सेलेब्स ने भी इस हिंसा पर दुख और नाराजगी जताई है.

Tags: Anupam kher, Ranveer Shorey, Shabana Azmi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें