मुंबईः बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. शबाना आजमी ने खुद के कोरोना संक्रमित (Shabana Azmi Covid-19 Positive) होने की सूचना सोशल मीडिया के जरीए अपने फैंस और फॉलोअर्स दी है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद शबाना आजमी ने खुद को बाकि लोगों से अलग-थलग कर लिया है. ये खबर शेयर करते ही शबाना आजमी और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के फैंस की चिंता बढ़ गई है. सोशल मीडिया के जरिए अभिनेत्री के फैन जल्दी से उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
शबाना आजमी ने अपने पोस्ट में बताया है कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और उन्होंने फिलहाल खुद को क्वारंटीन कर लिया है. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अभिनेत्री दिव्या दत्ता, डायरेक्टर बोनी कपूर और मनीष मल्होत्रा सहित कई सितारों ने शबाना आजमी के जल्दी ठीक होने को लेकर कमेंट किए हैं.
शबाना आजमी ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा- ‘आज मेरी कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को आईसोलेट कर लिया है. आप सभी से विनती है कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें. ‘ शबाना आजमी के इस पोस्ट पर कई सेलेब और एक्ट्रेस के फैन प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनके पति जावेद अख्तर की तबीतय को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. यूजर शबाना आजमी के कॉमेंट बॉक्स में उनसे जावेद अख्तर से दूर रहने की अपील कर रहे हैं. एक यूजर ने शबाना आजमी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘मैडम जल्दी ठीक हो जाइये. आशा है जावेद साहब ठीक होंगे. आपके जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं.’ एक अन्य ने लिखा- ‘हे भगवान! कृपया जावेद साहब से दूर रहिएगा.’ कई और यूजर्स ने जावेद अख्तर को लेकर शबाना आजमी के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Javed akhtar, Shabana Azmi