शगुफ्ता अली की मदद के लिए इंडस्ट्री के लोग आगे आ रहे.(फोटो साभार:colorstv/ itsrohitshetty/Instagram)
मुंबई. टीवी के फेमस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane 3) का अपकमिंग शो हमेशा की धमाकेदार और इमोशनल होने वाला है. इस शो पर बड़े-बड़े कलाकार गेस्ट जज के रुप में आते रहते हैं. इस बार अनिल कपूर (Anil Kapoor), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) आने वाले हैं. इनके अलावा इस शो पर फेमस टीवी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) भी नजर आएंगी और उनकी परेशानी सुन सभी इमोशनल हो रहे हैं.
‘डांस दीवाने 3’ शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है जिसमें शगुफ्ता अपने फाइनेंशियल प्रॉब्लम और हेल्थ से जुड़ी दिक्कतों को बताते-बताते इमोशनल हो गईं. शगुफ्ता की दिक्कत सुन शो की होस्ट भारती सिंह ने जहां उन्हें गले लगाते तो वहीं शो की जज माधुरी दीक्षित चलकर उनके पास पहुंच सांत्वना देते नजर आ रही हैं. इसके बाद डांस दीवाने की टीम की तरफ से माधुरी 5 लाख का चेक उन्हें देती हैं. इससे भावुक होकर शगुफ्ता कहती हैं ‘मेरे पास कोई शब्द नहीं है’.
View this post on Instagram
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dance Deewane, Madhuri dixit, Rohit shetty, Shagufta Ali
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ कराया रोमांटिक फोटोशूट, दिखाई अपने आलीशान घर की झलक, देखें इनसाइड PHOTOS
Positive Story: झुग्गियों में पले-बढ़े, दिल्ली पुलिस में बने कांस्टेबल, शुरू की 'थान सिंह की पाठशाला'
JAISLMER:अभ्यास के दौरान 3 मिसाइलें मिसफायर होने से फैली सनसनी, 2 खेत में मिलीं, एक की तलाश जारी