फिल्म 'पठान' ने कलेक्शन का बना लिया नया रिकॉर्ड. (pc:twitter@FilmyAditya)
मुंबई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 की शुरुआत इस बार बहुत सारी खुशियां लेकर आई है. बहुत समय बाद शाहरुख ने बड़े पर्दे पर कदम रखा है. फैंस लंबे टाइम से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का बढ़ता कलेक्शन बता रहा है कि शाहरुख का करिश्मा अब भी बरकरार है. शाहरुख के चाहने वालों ने फिल्म को हिट बना दिया है. इस समय सोशल मीडिया पर शाहरुख को लेकर #14YearsOnTheTop कर रहा है. दरअसल, शाहरुख की फिल्म ने आमिर खान (Aamir Khan) का 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
शाहरुख खान के लिए साल 2023 कई मायनों में खास बनता जा रहा है. एक तरफ लंबे अर्से बाद वे कोई फिल्म लेकर बॉलीवुड में आए हैं, दूसरा उनकी फिल्म ‘पठान’ कमाल कर रही है, जिससे साउथ के हावी होने की खबरें भी ठंडी पड़ रही हैं और तीसरा यह फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है.
14 साल का एकतरफा राज हुआ खत्म
‘बाहुबली’ और ‘केजीएफ2’ से ‘पठान’ का मुकाबला अब आगे बढ़ते हुए आमिर खान के खेमे में पहुंच चुका है. बॉलीवुड में आमिर ने अपनी फिल्मों ‘दंगल’, ‘गजनी’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ से बॉलीवुड की टॉप मोस्ट फिल्मों की लिस्ट में लम्बे समय तक राज किया है. लेकिन अब शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बना लिया है. ऐसे में करीब 14 साल बाद आमिर को पछाड़ते हुए शाहरुख की फिल्म ने कलेक्शन के मामले में टॉप पर जगह बना ली है.
झूमने लगे हैं फैंस
लंबे समय से शाहरुख खान के फैंस भी इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे. शाहरुख से ज्यादा उनके फैंस ‘पठान’ की सफलता से खुश नजर आ रहे हैं. फैंस सोशल प्लेटफॉर्म पर शाहरुख की सफलता का जश्न अपने अंदाज में मना रहे हैं. शाहरुख के फैंस का कहना है, ‘फाइनली किंग खान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.’
रवि शास्त्री की एक शर्त पर खफा हो गई थीं अमृता सिंह, खूब रोईं, फिर 12 साल छोटे नवाब संग बसा लिया घर
बता दें कि शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Shah rukh khan, Shahrukh khan