शाहरुख खान 'पठान' जैकेट पहनकर आए और फैंस के साथ काफी मस्ती की. (फोटो साभार: instagram@ srkuniverse)
मुंबई. कल बॉलीवुड में जश्न का दिन था. पूरे दिन बालीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान का बर्थडे (Shah Rukh Khan’s birthday) सेलिब्रेट किया गया. शाहरुख खान ने जहां फैंस के साथ केक काटा और ‘छैंया- छैंया’ (Chaiyya Chaiyya) पर डांस किया. वहीं, देशभर में उनके फैंस ने अपने अपने अंदाज में किंग खान को विश किया. इसके अलावा दुबई में स्थित ‘बुर्ज खलीफा’ (Burj Khalifa) पर भी शाहरुख ही छाए रहे.
शाहरुख के बर्थडे को लेकर एक दिन पहले से ही मुंबई में हलचल दिखाई देने लगी थी. शाहरुख के घर ‘मन्नत’ के बाहर काफी संख्या में फैंस रात से ही किंग खान की एक झलक पाने के लिए एकत्रित हो गए थे. शाहरुख ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और हर किसी का दिल से अभिवादन किया. साथ ही इतना प्यार देन के लिए शुक्रिया भी अदा किया.
#BurjKhalifa lights up in celebration of the birthday of the great bollywood star, Shah Rukh Khan’s! Lets wish him a Happy Birthday pic.twitter.com/1Q55agSjXa
— Burj Khalifa (@BurjKhalifa) November 2, 2022
वी लव यू शाहरुख
दुबई में शाहरुख की फैन फॉलोइंग काफी है. ऐसे में ‘बुर्ज खलीफा’ पर भी कल शाहरुख का ही नाम छाया रहा. 57वें बर्थडे पर इमारत पर सबसे पहले ‘हैप्पी बर्थडे शाहरुख’ और फिर ‘हैप्पी बर्थडे पठान’ फ्लैश किया गया. इसके बाद शाहरुख के फोटोज दिखाए गए, जिन पर लिखा था ‘वी लव यू शाहरुख’.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जमकर नाचे शाहरुख
शाहरुख खान के लिए उनके बर्थडे पर कई इवेंट्स आयोजित किए गए थे. इस मौके पर एक इवेंट के दौरान शाहरुख के लिए फैंस ने केक कटिंग सेरेमनी रखी थी. इस दौरान जब ‘छैंया छैंया’ सॉन्ग शुरू हुआ तो शाहरुख थिरके बिना नहीं रह सके. शाहरुख ने काफी देर तक स्टेज पर डांस किया. इस दौरान फैंस भी उनके साथ झूमते रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood news, Shah rukh khan