पठान के बाद अब रिलीज होगी शाहरुख खान की 'जवान'. (फोटो साभारः ट्विटरः @iamharsh55)
मुंबई: अगर आप शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैन हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. बहुत जल्द आपको बॉलीवुड के बादशाह की एक और मूवी देखने को मिलेगी. शाहरुख की आगामी फिल्म जवान की शूटिंग पूरी हो गई है. इस फिल्म की शूटिंग चार दिन पहले 30 मार्च को पूरी कर ली गई थी. शूटिंग पूरी होने के बाद इस बात की भी उम्मीद बढ़ गई है कि इस फिल्म को 2 जून को रिलीज कर दिया जाएगा.
शाहरुख की मूवी की दीवानगी लोगों में सिर चढ़कर बोलती है और जवान मूवी को लेकर लोगों में कितना क्रेज है उसका असर दिखने लगा है. हालांकि अभी फिल्म को रिलीज होने में काफी वक्त है लेकिन अभी से सोशल मीडिया में जवान हैशटैग ट्रेंड करने लगा है. अभी से ही फैन्स ने जवान के पोस्टर सोशल मीडिया में शेयर करना शुरू कर दिया है.
फैंस जवान मूवी को लेकर तरह तरह की बातें भी कर रहे हैं, कोई बता रहा है कि इस फिल्म के लिए अंडरवाटर शूटिंग की गई है. इतना ही नहीं इसके वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं. जवान मूवी के धमाकेदार टीजर ने फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है और साथ ही लोग बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
Team #Jawan is shooting an UNDERWATER SEQUENCE
The sequence is choreographed by #SunilRodrigues(ROD)
Have attached some pics and video from todays shoot#Jawaan #ShahRukhKhan #SRK #ShahRukhKhan #SRK #Atlee #Pathaan #Pathan #VijaySethupathi #Nayanthara #Dunki pic.twitter.com/pbbHq7X5ch
— AJ (@theunknwnsrkian) March 29, 2023
किंग खान के फैंस जवान मूवी को लेकर जिस तरह से रिएक्शन दे रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी नेक्स्ट फिल्म को पठान मूवी की तरह प्यार मिल सकता है. बता दें कि शाहरूख की पठान फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज किया गया था और रिलीज होते ही पहले सप्ताह में फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. पठान को फैंस का जमकर प्यार मिला था.
आपको बता दें कि शाहरुख की इस फिल्म को साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी है. जवान मूवी एक पैन इंडियन फिल्म है, फैंस को इसें शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपती भी दिखाई देंगे. इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर एक बड़ी बात यह भी सामने आई है कि इसमें संजय दत्त का अहम किरदार हो सकता है.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Shah rukh khan