होम /न्यूज /मनोरंजन /Video: पावरफुल स्पीच देने के बाद मुबंई लौटे शाहरुख खान, सोशल मीडिया पर ‘पठान’ का विरोध जारी

Video: पावरफुल स्पीच देने के बाद मुबंई लौटे शाहरुख खान, सोशल मीडिया पर ‘पठान’ का विरोध जारी

पावरफुल स्पीच देने के बाद मुबंई लौटे शाहरुख खान (फोटो वीरल भयानी इंस्टाग्राम)

पावरफुल स्पीच देने के बाद मुबंई लौटे शाहरुख खान (फोटो वीरल भयानी इंस्टाग्राम)

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण औ ...अधिक पढ़ें

मुबंई.शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने गुरुवार शाम कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 (केआईएफएफ) में शिरकत की. इवेंट के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने काफी इम्प्रेसिव स्पीच देकर अपने फैंस का दिल जीत लिया. इसके साथ ही उन्होंने आने वाली फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को बायकॉट करने वालों को भी फटकार लगाई. पावरफुल स्पीच देने के बाद अब किंग खान मुबंई लौट चुके हैं. बीती रात उन्हें मुबंई एयरपोर्ट पर देखा गया. जहां से उनकी कई सारी फोटो और वीडियोज सामने आए हैं.

शाहरुख खान के एयरपोर्ट वीडियो को बॉलीवुड फोटोग्राफर वीरल भयानी ने अपने इंस्टागाम पर शेयर किया है. वीडियो में एसआएके ब्लैक जैकेट के साथ कंफर्टेबल जींस और कैप पहने नजर आए. मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने के तुरंत बाद, वह तेजी से अपनी कार के अंदर के बैठ गए.

जानिए क्यों हो रहा है ‘बेशरम रंग’ का विरोध
आपको बता दें कि जब से फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज हुआ है. यह विवादों में है. इस गाने में शाह रुख और दीपिका के बीच सेंसुअश केमिस्ट्री देखने को मिली. लेकिन इस गाने के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स दीपिका के बिकिनी कलर और उनके बिकिनी के रंग पर नाराजगी जता रहे हैं. ‘बायकॉट’ पठान और ‘बायकॉट बॉलीवुड फॉरएवर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस गाने में दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स और उनके बिकिनी लुक की आलोचना कर रहे है.

शाहरुख खान ने ‘Pathaan’ का विरोध कर रहे लोगों को दिया करारा जवाब, बोले- ‘निगेटिविटी फैला रहे’

पॉजिटिव बने रहेंगे शाहरुख
सोशल मीडिया पर ‘पठान’ के बढते विरोध को देख कर शाहरुख खान ने KIFF 2022 में आपना रिएक्शन दिया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, किंग खान ने कहा कि सिनेमा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अभिव्यक्ति के को बताने का जरिए है. यह अब मानवीय भावनाओं और अनुभव की सबसे महत्वपूर्ण अभिव्यक्ति बन गया है. सिनेमा उस काउंटर नैरेटिव को बनाए रखने का सबसे अच्छा साधन है, जो मानवता के व्यापक स्वभाव को बयां करता है. मेरा मानना है कि सिनेमा को अब और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. उन्होंने ने निष्कर्ष निकाला, “दुनिया चाहे कुछ भी करे, हम जैसे लोग पॉजिटिव रहेंगे.”

Tags: Actor Shahrukh Khan, Entertainment news., Pathan film, Shah rukh khan, Shahrukh Khan pathan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें