वर्ल्ड वाइड पठान फिल्म ने 1 हफ्ते में कुल 634 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. (फोटो साभार- Instagram@iamsrk)
मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को रिलीज हुए सात दिन हो चुके हैं. बॉक्स-ऑफिस फिल्म पठान का जलवा अब भी बरकरार है. फिल्म ने 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद से केवल एक सप्ताह में दुनियाभर में 634 करोड़ रुपये की कमाई की. ‘पठान’ ने अपने सातवें दिन भारत में 23 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है, जिसमें हिंदी में 22 करोड़ और सभी डब वर्जन में 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन है. सातवें दिन ओवरसीज ग्रॉस 15 करोड़ रुपये है.
7 दिनों में ‘पठान’ ने अकेले विदेशी क्षेत्रों में 29.27 मिलियन डॉलर यानी 238.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि भारत में कुल कलेक्शन 330.25 हो गया है. जिसमें फिल्म ने हिंदी में 318.50 करोड़ रुपए और डब वर्जन में 11.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म पठान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जोन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं.
रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
पठान फिल्म ने बंपर कमाई के साथ रिकॉर्ड्स की भी झड़ी लगा दी है. पठान फिल्म एक हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पठान ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शाहरुख खान का जादू एक बार फिर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की सफलता से पूरी टीम फूली नहीं समा रही है. पठान की टीम सफलता के बाद से ही जश्न में डूबी है.
‘PATHAAN’: ₹ 634 CR WORLDWIDE *GROSS* IN 7 DAYS… #Pathaan WORLDWIDE [#India + #Overseas] *Gross* BOC… *7 days*…
⭐️ #India: ₹ 395 cr Gross BOC [₹ 330.25 cr Nett BOC]
⭐️ #Overseas: ₹ 239 cr Gross BOC
⭐️ Worldwide Total *GROSS*: ₹ 634 cr
🔥🔥🔥 pic.twitter.com/nMnQHosQxO— taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2023
शाहरुख खान ने फिल्म की सफलता पर मीडिया से बात करते हुए दर्शकों के सवालों के भी जवाब दिए. साथ ही फिल्म की सफलता पर अपनी खुशी भी जाहिर की है. वहीं दीपिका पादुकोण भी फिल्म को लेकर कई तरह की बातें बताईं. बता दें कि पठान फिल्म काफी विवादों में रही है.
पठान का गाना बेशरम रंग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई थी. साथ ही फिल्म को काफी डिजिटल विरोध का भी सामना करना पड़ा. हालांकि विरोध से फिल्म को फायदा हुआ और गाने भी हिट हो गए. गानों के साथ अब फिल्म ने भी ताबड़तोड़ कमाई की है. जहां एक बार फैन्स भी शाहरुख खान के कमबैक से खुश हैं वहीं शाहरुख भी दर्शकों के प्यार के लिए आभार जता रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Deepika padukone, Pathan, Shahrukh khan
फिल्मों में पड़ती थी गाली, असल जिंदगी में थे महागुरुस्वामी, रजनीकांत तक छूते थे फेमस विलेन के पैर
WTC Final: भारत कैसे जीतेगा फाइनल? बुमराह-पंत के बाद एक और स्टार बाहर, रोहित-द्रविड़ का सपना टूटा!
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!