शाहरुख खान की 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)
मुंबईः शाहरुख खान (Shah Rukh Khan New Movie) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) इन दिनों दर्शकों की पहल पसंद बनी हुई है. बिना प्रमोशन के ही किंग खान की ये फिल्म कमाई के रोज नए आयाम रच रही है. इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने चार साल बाद वापसी की और साबित कर दिया है कि आखिर फैंस उन्हें किंग खान क्यों कहते हैं. पठान के कलेक्शन के रोज नए-नए आंकड़े सामने आ रहे हैं और इसे लेकर किंग खान के फैंस काफी खुश हैं. हालांकि, इन आंकड़ों में कितनी सच्चाई है, इस पर एसआरके के एक फैन ने ही सवाल खड़ा कर दिया है.
हाल ही में किंग खान के एक फैन ने #AskSRK के दौरान पठान के कलेक्शन से जुड़ा सवाल कर लिया, जिस पर किंग खान ने हमेशा की ही तरह बहुत ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का ये जवाब खूब चर्चा में है. अभिनेता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनके पास किसी भी सवाल का जबरदस्त जवाब होता है.
दरअसल, आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने सवाल किया- ‘#Pathaan की रियल कलेक्शन कितना है?’ शाहरुख खान ने अपने इस फैन को निराश नहीं किया और जवाब में लिखते हैं- ‘5 हजार करोड़ प्यार, 3 हजार करोड़ तारीफैं, 3250 करो Hugs… 2 बिलियन मुस्कुराहटें और गिनती अभी भी जारी है. तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है?’
वहीं एक अन्य फैन ने अपने सवाल से शाहरुख खान का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इसने किंग खान को टैग करते हुए लिखा- ‘मैं 5 बार गया पठान देखने, 700 करोड़ में से 1 ही करोड़ दे दो.’ जवाब में शाहरुख लिखते हैं- ‘भाई इतना रेट ऑफ रिटर्न नहीं मिलता, यहां तक की शेयर मार्केट में भी नहीं. कुछ और बार देखो, फिर देखते हैं… हाहाहा #Pathaan.’ इससे एक बात तो जाहिर है, कि शाहरुख खान की फिल्म से उनके फैन जरूर खुश हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Pathan film, Shah rukh khan
5 बैटर जिन्होंने IPL में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल, देखें कौन-कितने नंबर पर?
गिरती आबादी से चिंता में आया ये देश, बच्चे पैदा करने के लिए सरकार देगी पैसा, कपल को मिलेगी ज्यादा छुट्टी
5 हरे रंग के जूस गर्मी में रखेंगे हेल्दी और फिट, पोषक तत्वों का हैं खज़ाना, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर