होम /न्यूज /मनोरंजन /शाहरुख खान से फैन ने किया सवाल- 'पठान का रियल कलेक्शन कितना है?' किंग खान ने दिया जवाब- 'अकाउंटेंट...'

शाहरुख खान से फैन ने किया सवाल- 'पठान का रियल कलेक्शन कितना है?' किंग खान ने दिया जवाब- 'अकाउंटेंट...'

शाहरुख खान की 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

शाहरुख खान की 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

Pathaan Real Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. जब से पठान रिलीज हुई है, किंग ...अधिक पढ़ें

मुंबईः शाहरुख खान (Shah Rukh Khan New Movie) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) इन दिनों दर्शकों की पहल पसंद बनी हुई है. बिना प्रमोशन के ही किंग खान की ये फिल्म कमाई के रोज नए आयाम रच रही है. इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने चार साल बाद वापसी की और साबित कर दिया है कि आखिर फैंस उन्हें किंग खान क्यों कहते हैं. पठान के कलेक्शन के रोज नए-नए आंकड़े सामने आ रहे हैं और इसे लेकर किंग खान के फैंस काफी खुश हैं. हालांकि, इन आंकड़ों में कितनी सच्चाई है, इस पर एसआरके के एक फैन ने ही सवाल खड़ा कर दिया है.

हाल ही में किंग खान के एक फैन ने #AskSRK के दौरान पठान के कलेक्शन से जुड़ा सवाल कर लिया, जिस पर किंग खान ने हमेशा की ही तरह बहुत ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का ये जवाब खूब चर्चा में है. अभिनेता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनके पास किसी भी सवाल का जबरदस्त जवाब होता है.

Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan pathaan, pathaan collection, pathaan real collection, pathaan box office collection, pathaan collection, pathaan real collection, pathaan worldwide collection, shah rukh khan upcoming film, shah rukh khan new movie, shah rukh khan debut movie

शाहरुख खान ने फैन को दिया मजेदार जवाब. (फोटो साभारः ट्विटरः @iamsrk)

दरअसल, आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने सवाल किया- ‘#Pathaan की रियल कलेक्शन कितना है?’ शाहरुख खान ने अपने इस फैन को निराश नहीं किया और जवाब में लिखते हैं- ‘5 हजार करोड़ प्यार, 3 हजार करोड़ तारीफैं, 3250 करो Hugs… 2 बिलियन मुस्कुराहटें और गिनती अभी भी जारी है. तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है?’

Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan pathaan, pathaan collection, pathaan real collection, pathaan box office collection, pathaan collection, pathaan real collection, pathaan worldwide collection, shah rukh khan upcoming film, shah rukh khan new movie, shah rukh khan debut movie

आस्क मी एनिथिंग सेशन में यूजर ने शाहरुख खान से किया सवाल. (फोटो साभारः ट्विटरः @iamsrk)

वहीं एक अन्य फैन ने अपने सवाल से शाहरुख खान का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इसने किंग खान को टैग करते हुए लिखा- ‘मैं 5 बार गया पठान देखने, 700 करोड़ में से 1 ही करोड़ दे दो.’ जवाब में शाहरुख लिखते हैं- ‘भाई इतना रेट ऑफ रिटर्न नहीं मिलता, यहां तक की शेयर मार्केट में भी नहीं. कुछ और बार देखो, फिर देखते हैं… हाहाहा #Pathaan.’ इससे एक बात तो जाहिर है, कि शाहरुख खान की फिल्म से उनके फैन जरूर खुश हो गए हैं.

Tags: Bollywood, Pathan film, Shah rukh khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें