शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'स्वदेस' से गायत्री जोशी ने डेब्यू किया था.
मुंबई : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 18 साल पहले भी शाहरुख कुछ इसी तरह चर्चा में थे. 17 दिसंबर 2004 में रिलीज हुई देशभक्ति पर आधारित फिल्म ‘स्वदेस’ (Swades) जितनी आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) के दिल के करीब थी, उतनी ही शाहरुख के लिए भी बन गई. जबकि शाहरुख इस फिल्म को करना ही नहीं चाहते थे. आशुतोष गोवारिकर ने ‘लगान’ जैसी लीक से हटकर फिल्म बनाई, इसमें भी देशभक्ति दिखाई. ये फिल्म सफल हुई तो एक और नए विषय पर फिल्म बनाई, जिसमें शाहरुख के साथ गायत्री जोशी (Gayatri Joshi) को लिया. ‘लगान’ में भी नई एक्ट्रेस पर दांव खेला था और ‘स्वदेश’ में भी. गायत्री ने अपनी अदायगी से दर्शकों का मन मोह लिया, लेकिन ये उनकी पहली और आखिरी फिल्म बन गई.
दरअसल, 18 साल पहले जब आशुतोष गोवारिकर ने नासा जैसे विषय पर फिल्म ‘स्वदेस’ बनाने की सोची तो शाहरुख खान को एप्रोच किया. शाहरुख ने फिल्म की स्टोरी सुनने के बाद कहा कि फिल्म तो अच्छी है लेकिन चल नहीं पाएगी, क्योंकि इस फिल्म का कॉन्टेंट तो शानदार था लेकिन फिल्मों को हिट करवाने वाले फॉर्मूले नहीं थे. फिल्म जब रिलीज हुई तो शाहरुख का डर सही साबित हुआ. हालांकि बाद में इस फिल्म को मास्टरपीस बताया जाने लगा. ये फिल्म शाहरुख खान के दिल के सबसे करीब फिल्मों में से एक बन गई. वहीं गायत्री जोशी ने अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज करवाई थी. कहते हैं कि इस फिल्म का असर ऐसा रहा कि ‘स्वदेस’ देखकर कई एनआरआई इस जज्बे के साथ स्वदेश लौटे कि अपने देश को बेहतर बनाना है. खैर बात करते हैं फिल्म की लीड एक्ट्रेस गायत्री जोशी की.
गायत्री ने शाहरुख के साथ पहली और आखिरी बार किया काम
शाहरुख खान के साथ काम करना किसी भी नई एक्ट्रेस का सपना होता है. कहते हैं कि जिस फिल्म में शाहरुख होते हैं, एक्ट्रेस को ज्यादा नोटिस नहीं किया जाता, लेकिन इस बात को गलत साबित करते हुए गायत्री ने अपनी परफॉर्मेंस से ना सिर्फ दर्शकों का दिल छू लिया, बल्कि बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्ट्रेस समेत कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए. ऐसा माना जाने लगा कि आने वाले समय में गायत्री का सितारा बॉलीवुड में बुलंदियों पर होगा, लेकिन गायत्री ने सबको चौंकाते हुए अचानक बॉलीवुड से किनारा कर लिया.
गायत्री जोशी ने शादी कर ग्लैमर की दुनिया से विदाई ले ली
इस फिल्म के रिलीज होने के एक साल बाद ही गायत्री जोशी ने साल 2005 में बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. दो बच्चों की मम्मी गायत्री भले ही अपनी फैमिली में बिजी हो गई हैं, लेकिन उन्हें लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं.
‘स्वदेस’ का संगीत एआर रहमान ने रचा
‘स्वदेस’ पहली इंडियन फिल्म थी, जिसमें नासा रिसर्च सेंटर के अंदर के सीन दिखे. फिल्म की कहानी एक एनआरआई साइंटिस्ट मोहन भार्गव की घर वापसी की कहानी है. मोहन भार्गव का किरदार शाहरुख ने निभाया है. मोहन नासा में प्रोजेक्ट मैनेजर के रोल में थे जो गांव आते हैं और कई तरह की सच्चाई उनके सामने आती है. ‘स्वदेस’ के लिए एआर रहमान के रचे गए संगीत भी शानदार हैं. फिल्म का एक गाना ‘ये जो देश है तेरा’ सुनकर देशभक्ति की भावना हिलोरे मारने लगती है.
.
Tags: A R Rehman, Entertainment Special, Pathan film, Shah rukh khan