'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी.
नई दिल्ली: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए पिछला साल काफी खराब रहा था. बड़े स्टार और बिग बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुईं, तो कई बड़े फिल्म निर्माता ओटीटी की ओर देखने लगे, लेकिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ ने पूरा माहौल बदल दिया है. ‘पठान’ (Pathaan) की हुंकार ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिर से जान फूंक दी है. अब इसने कमाई के मामले में नया इतिहास रचकर हिंदी फिल्म प्रेमियों को जश्न मनाने का मौका दिया है.
फिल्म ‘पठान’ ने आमिर खान की ‘दंगल’ को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अब यह सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘पठान’ ने शनिवार 4 फरवरी को लगभग 22.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे फिल्म के हिंदी वर्जन ने लगभग 387 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अगर तमिल और तेलुगू वर्जन के कलेक्शन को भी जोड़ लें, तो ‘पठान’ की भारत में कुल कमाई लगभग 401.4 करोड़ रुपये हो जाती है. इस तरह, ‘पठान’ ने ‘दंगल’ के 387 करोड़ रुपये के रिकोर्ड को तोड़ दिया है.
View this post on Instagram
शाहरुख की फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है, अब यह ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि यह अगले 5 दिनों में ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी. अगर ‘पठान’ का जलवा बरकरार रहा, तो ‘बाहुबली 2’ (हिंदी वर्जन) के 511 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को टक्कर दे देगी. फिल्म ने विदेशों में भी अच्छी कमाई की है. यशराज फिल्म्स के अनुसार, 25 जनवरी को रिलीज हुई ‘पठान’ का दुनियाभर में कुल कलेक्शन 780 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. इसके गाने भी खूब चर्चा में रहे हैं.
57 साल के शाहरुख खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मसीहा बनकर उभरे हैं जिसने बीते दो सालों में खराब फिल्मों और बायकॉट कैंपेन के चलते काफी नुकसान झेला है. कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’, रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ और अनुपम खेर की ‘द कश्मीर फाइल’ को छोड़ दें, तो 2022 में ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Pathan film, Shah rukh khan
ये Dosti हम नहीं छोड़ेंगे, आरिफ के बाद अब अफरोज, जानें बड़ी दिलचस्प है सारस से फ्रेंडशिप की कहानी
AC का ये फीचर कमरे को कर देता है मिनटों में कूल, जिनके घर सालों से एसी उन्हें भी कम ही होता है पता!
43 इंच टीवी का टीवी कितनी दूर से देखें, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती, साइज के हिसाब से जान लीजिए दूरी