होम /न्यूज /मनोरंजन /'पठान' ने बॉक्स ऑफिस के 'दंगल' में दी आमिर खान को पटखनी, बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट, 11 दिन में कमाए इतने करोड़!

'पठान' ने बॉक्स ऑफिस के 'दंगल' में दी आमिर खान को पटखनी, बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट, 11 दिन में कमाए इतने करोड़!

'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी.

'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी.

Pathaan Box Office Collection: 'पठान' की दहाड़ 11 दिन बाद भी कम नहीं हुई. देश-विदेश में शाहरुख खान के फैंस उनके साथ झूम ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए पिछला साल काफी खराब रहा था. बड़े स्टार और बिग बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुईं, तो कई बड़े फिल्म निर्माता ओटीटी की ओर देखने लगे, लेकिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ ने पूरा माहौल बदल दिया है. ‘पठान’ (Pathaan) की हुंकार ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिर से जान फूंक दी है. अब इसने कमाई के मामले में नया इतिहास रचकर हिंदी फिल्म प्रेमियों को जश्न मनाने का मौका दिया है.

फिल्म ‘पठान’ ने आमिर खान की ‘दंगल’ को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अब यह सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘पठान’ ने शनिवार 4 फरवरी को लगभग 22.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे फिल्म के हिंदी वर्जन ने लगभग 387 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अगर तमिल और तेलुगू वर्जन के कलेक्शन को भी जोड़ लें, तो ‘पठान’ की भारत में कुल कमाई लगभग 401.4 करोड़ रुपये हो जाती है. इस तरह, ‘पठान’ ने ‘दंगल’ के 387 करोड़ रुपये के रिकोर्ड को तोड़ दिया है.

Pathan Collection, Pathaan Break dangal record, Pathaan Collection, Pathaan Box Office Collection Day 11, Pathan Movie,Pathan reviews, Pathan Song, Pathan Photos, Pathan worldwide Collection, Pathan Movie Collection, Pathan release date, Dangal collection in india, Dangal Aamir Khan, Pathaan Movie, Pathan trailer, Shah Rukh Khan Pathan, Aamir Khan Dangal, Dangal Total Collection, Shah Rukh Khan age Pathan ne kitne crore kamaye

(फोटो साभार: Twitter)

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख की फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है, अब यह ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि यह अगले 5 दिनों में ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी. अगर ‘पठान’ का जलवा बरकरार रहा, तो ‘बाहुबली 2’ (हिंदी वर्जन) के 511 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को टक्कर दे देगी. फिल्म ने विदेशों में भी अच्छी कमाई की है. यशराज फिल्म्स के अनुसार, 25 जनवरी को रिलीज हुई ‘पठान’ का दुनियाभर में कुल कलेक्शन 780 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. इसके गाने भी खूब चर्चा में रहे हैं.

Pathan Collection, Pathaan Break dangal record, Pathaan Collection, Pathaan Box Office Collection Day 11, Pathan Movie,Pathan reviews, Pathan Song, Pathan Photos, Pathan worldwide Collection, Pathan Movie Collection, Pathan release date, Dangal collection in india, Dangal Aamir Khan, Pathaan Movie, Pathan trailer, Shah Rukh Khan Pathan, Aamir Khan Dangal, Dangal Total Collection, Shah Rukh Khan age Pathan ne kitne crore kamaye

(फोटो साभार: Twitter)

57 साल के शाहरुख खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मसीहा बनकर उभरे हैं जिसने बीते दो सालों में खराब फिल्मों और बायकॉट कैंपेन के चलते काफी नुकसान झेला है. कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’, रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ और अनुपम खेर की ‘द कश्मीर फाइल’ को छोड़ दें, तो 2022 में ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं.

Tags: Aamir khan, Pathan film, Shah rukh khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें