फिल्म 'पठान' के बिजनेस में लगातार हो रहा इजाफा.(फोटो साभारः Twitter)
मुंबई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 की शुरुआत बेहतर हो चुकी है. उम्मीद से ज्यादा उनकी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लोगों का प्यार मिल रहा है. विवादों और बायकॉट के बावजूद फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. मेट्रो सिटीज के साथ ही अन्य शहरों में भी ‘पठान’ को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. रविवार का दिन कमाई के मामले में शाहरुख के पक्ष में रहा. फिल्म के नाम एक नया रिकॉर्ड भी बना और इस खुशी में शाहरुख ने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया.
‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आई थी. पहले ही दिन फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. इसके बाद अगले दिन 26 जनवरी की छुट्टी होने के कारण भी फिल्म को ज्यादा दर्शक मिले. वहीं, बीते शनिवार और रविवार को फिल्म की सफलता की बात सुनकर दर्शकों की संख्या में इजाफा हो गया. फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श (Taran Adarsh) के अनुसार, रविवार को फिल्म ने 60 से 62 करोड़ रुपये का इंडिया में व्यवसाय किया. फिल्म ने चौथे दिन इंडिया में 265 करोड़ का बिजनेस किया था. इस हिसाब से संडे को फिल्म सवा तीन सौ करोड़ (325 cr) के करीब पहुंच गई है.
फास्टेस्ट 250 करोड़ का नया रिकॉर्ड
शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ‘पठान’ ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड भी कर लिया है. फिल्म सबसे तेजी से ढाई सौ करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. इस रेस में ‘पठान’ ने ‘केजीएफ2’, ‘बाहुबली 2’ और आमिर खान की ‘दंगल’ को पीछे छोड़ दिया है. ‘पठान’ ने 5वें दिन यह रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले ‘केजीएफ 2’ ने 7वें दिन, ‘बाहुबली 2’ ने 8वें दिन, ‘दंगल’, ‘संजू’ और ‘टाइगर जिंदा है’ ने 10वें दिन 250 करोड़ का आंकड़ा छूआ था.
View this post on Instagram
‘पठान’ के घर ‘मेहमान नवाजी..’
फिल्म की सफलता के बाद से लगातार शाहरुख के घर ‘मन्नत’ के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है. रविवार को शाहरुख फैंस से मिलने के लिए घर के बाहर आए. फैंस का प्यार देखने के बाद उन्होंने हाथ जोड़कर उनके आगे सिर झुका लिया. वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन दिया, ‘मेहमान नवाजी पठान के घर…थैंक यूं मेरे सभी मेहमानों को, मेरे रविवार को प्यार से भरने के लिए. आभारी, खुश और चहेता.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, John abraham, Shah rukh khan, Shahrukh khan