होम /न्यूज /मनोरंजन /Pathaan के CBFC सर्टिफिकेशन पर सस्पेंस बरकरार, शाहरुख खान की फिल्म को लेकर वायरल लेटर का सच क्या है ?

Pathaan के CBFC सर्टिफिकेशन पर सस्पेंस बरकरार, शाहरुख खान की फिल्म को लेकर वायरल लेटर का सच क्या है ?

शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी.(फोटो - @SRKUniverse/Twitter)

शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी.(फोटो - @SRKUniverse/Twitter)

शाहरुख खान की अपकमिंग 'पठान' (Shah Rukh Khan Movie Pathaan) इन दिनों एक और खबर को लेकर चर्चा में है. फिल्म को लेकर सोश ...अधिक पढ़ें

मुंबईः शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा. फिल्म से जुड़े विवाद की शुरुआत हुई फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ के रिलीज होने के बाद, जिसमें दीपिका का भगवा रंग की बिकिनी पहनना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर गाने को लेकर तो जैसे आफत ही बरस पड़ी. गाने के खिलाफ खूब विरोध दिखाया गया. मांग की गई की गाने से दीपिका के ‘भगवा बिकिनी’ वाले सीन काट दिए जाएं. इसी बीच खबर आई की फिल्म को कुछ बदलावों के CBFC ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है.

लेकिन, अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि सीबीएफसी ने फिल्म से कुछ सीन, डायलॉग हटाने की मांग की है. यानी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलावों के निर्देश दिए हैं. इस बीच पठान सोशल मीडिया पर सीबीएफसी सर्टिफिकेशन का एक लेटर वायरल हो रहा है. जिसमें काफी कुछ बदलावों की सिफारिश की गई है. कथित तौर पर इसमें दीपिका के सेंसुअल डांस मूव्ज को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा इसमें ‘श्रीमति भारतमाता’ को बदलकर ‘हमारी भारतमाता’ करने के निर्देश भी हैं. वायरल तस्वीरों पर अब यशराज फिल्म्स से जुड़े सूत्रों ने भी इस पर रिएक्शन दिया. सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया कि यशराज फिल्म्स को अब तक सीबीएफसी से इस तरह के कोई निर्देश नहीं मिले हैं. फिल्म में जो भी बदलाव किए जाएंगे, YRF सबसे पहले इसकी जानकारी देगा. ये भी कहा जा रहा है कि, “सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस लेटर पर बिलकुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता है.”

सूत्र के अनुसार, फिल्म को लेकर YRF को अभी सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. तो फिर किसी तरह के कट पर तो सवाल ही नहीं उठता. फिल्म में जो भी बदलाव किए जाएंगे, उस पर तभी चर्चा हो सकेगी, जब यशराज फिल्म्स को डॉक्युमेंट मिल जाएंगे. बता दें, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हेंडल से पठान को मिले सेंसर सर्टिफिकेट को शेयर किया था. जिन्होंने इसके साथ चुटकी ली थी. उन्होंने लिखा- ‘सोशल मीडिया इस पर क्या कहता है?’ उन्होंने ये भी बताया कि YRF से अब तक सेंसर सर्टिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है.

Tags: Deepika padukone, Pathan film, Shah rukh khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें