होम /न्यूज /मनोरंजन /‘छोटे पठान’ को झूमता देख कर दंग रह गए शाहरुख खान, अब्बा से बोले-‘ये तुमसे ज्यादा टैलेंटेड निकला’

‘छोटे पठान’ को झूमता देख कर दंग रह गए शाहरुख खान, अब्बा से बोले-‘ये तुमसे ज्यादा टैलेंटेड निकला’

शाहरुख खान का नन्हा फैन. (फोटो साभार: 
Shah Rukh Khan/Twitter/Instagram)

शाहरुख खान का नन्हा फैन. (फोटो साभार: Shah Rukh Khan/Twitter/Instagram)

Shah Rukh Khan on Pathaan Song Video: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की सफलता बड़ों ही नहीं बल्कि बच्चों के सिर भी चढ़कर बो ...अधिक पढ़ें

मुंबई: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाज अब ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है. इस फिल्म के फाइट सीन, गाने, डांस सब दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘झूमे जो पठान’ गाने के कई रील्स वायरल हो रहे हैं. एक बूढ़ी महिला के डांस की चर्चा थमी नहीं थी कि क्रिकेटर इरफान पठान के बेटे का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. छोटे पठान का डांस देखकर शाहरुख भी खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाए.

दरअसल, क्रिकेटर इरफान पठान ने जब अपने नन्हे से बेटे को ‘झूमे जो पठान’ गाने पर डांस करते देखा तो उसका वीडियो बनाकर ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया. इस वीडियो के साथ शाहरुख खान को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा ‘खान साब,आप अपने फैन लिस्टा में एक और क्यूट फैन को एड कर लें. इस वीडियो को देखने के बाद शाहरुख ने खुश होकर रिशेयर करते हुए रिप्लाई दिया ‘ये तुमसे ज्यादा टैलेंटेड निकला..छोटा पठान’.


  ‘झूमे जो पठान’ पर झूम रहे बच्चे
इरफान पठान के बेटे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस भी इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा ‘मेरे घर पर भी यही हाल है, जब भी मेरी बेटी ये गाना सुनती है, इतनी खुश हो जाती है कि उसके चेहरे का एक्सप्रेशन बदल जाता है’.

ओटीटी पर देख सकते हैं ‘पठान’
शाहरुख खान स्टारर मेगा ब्लॉकबस्टर स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद 22 मार्च से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज कर दी गई है.

ये भी पढ़िए-‘वो कई-कई दिन न पानी पीते, न खाना खाते’, मशहूर गायक की बदहाल थी जिंदगी, बेटे ने बयां किया था दर्द!

छाए हुए हैं शाहरुख खान
पठान से शाहरुख खान ने करीब 5 साल बाद कमबैक किया है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं. इसके अलावा सलमान खान का कैमियो भी है. दीपिका और शाहरुख की ये चौथी फिल्म है, जो धमाल मचा रही है. इससे पहले इस जोड़ी की तीनों फिल्में ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं.

Tags: Irfan pathan, Pathan film, Shah rukh khan, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें