शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है.
नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री जाने माने सितारे हैं. दोनों की फिल्में फैंस का दिल जीतने में अक्सर कामयाब होती हैं. फिल्मों में इन दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री पर दर्शक दिल हार जाते हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में तो दोनों की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. लेकिन खुद शाहरुख ने ऐश्वर्या राय को 5 बड़ी फिल्मों से निकलवा दिया था. ऐसा खुद विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय ने बताया था. आइए जानते हैं आखिर माजरा क्या है.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटव्यू में अपने बॉलीवुड छोड़ने की वजह का खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें फिल्मों में कास्ट ना करके, इंडस्ट्री से साइड किया जा रहा था. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूर होने का मन बनाया था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और हॉलीवुड में काम तलाशना शुरू कर दिया था. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के बाद अब ऐश्वर्या राय का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने इस बात का जिक्र किया कि कैसे उन्हें पांच फिल्मों से बाहर कर दिया गया था. वो भी बिना किसी वजह के. इस बात का खुलासा ऐश्वर्या ने सिमी गरेवाल के एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
ऐश्वर्या को किया गया 5 बड़ी फिल्मों से बाहर
वायरल हो रहे इस वीडियो में सिमी शाहरुख खान का जिक्र करते हुए ऐश्वर्या से सवाल करती हैं, ‘आप पांच फिल्मों में साथ काम करने वाले थे. है ना? वीर जारा में भी आपको कास्ट करने की बात सामने आई थी.” इस सवाल के जवाब में ऐश्वर्या थोड़ा मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं और जी कुछ ऐसी फिल्में थीं जिनमें मैं काम करने वाली थीं. लेकिन अचानक वे बिना किसी वजह के ही मेरे हाथ से निकल गईं मेरे पास कभी इसका जवाब नहीं था कि क्यों.”
ऐश्वर्या का बॉलीवुड के लिए बदला दृष्टिकोण
सिमी ने एक्ट्रेस से पूछा कि इन फिल्मों के ऑफर क्या आपने रिजेक्ट किए थे. ये सुनते ही एक्ट्रेस ने कहा, “नहीं, इन फिल्मों में काम ना करने का मेरा फैसला नहीं था. बल्कि मैं खुद भी काफी हैरान थी, कंफ्यूज और सच कहूं तो काफी दुख भी हुआ था. सिमी ने आगे कहा, “क्या उस एक्सपीरियंस के बाद बॉलीवुड के प्रति आपका कुछ नजरिया बदल गया है?” इस पर ऐश्वर्या कहती हैं, “आपने जो कुछ भी सुना है, उसके बारे में आप ज्यादा जागरूक हो जाते हैं, जैसे … टर्म्स ऑफ सिचुएशन, लोगों का अन्य लोगों या अन्य प्रोजेक्ट पर प्रभाव पड़ता है.
क्या ऐश्वर्या ने शाहरुख से कभी सवाल नहीं किया
ऐश्वर्या और शाहरुख और भी कई फिल्मों में एक साथ एक्टिंग करते नजर आने वाले थे. इनमें ‘चलते चलते’, ‘कल हो ना हो’ और ‘वीर जारा’जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं. लेकिन कहा जाता है कि इन फिल्मों से शाहरुख ने ऐश्वरया को हटवा दिया था. इसके बारे में बात करते हुए सिमी ने उसी इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या से ये भी पूछा कि क्या उन्होंने कभी शाहरुख से इस बारे में सवाल नहीं किया कि उन्होंने फिल्म से आपको क्यों बाहर कराया. इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, “यह मेरे स्वभाव में नहीं है.अगर किसी को इसे समझाने की जरूरत महसूस होती है, तो वे करेंगे. अगर उन्होंने कभी नहीं किया, तो उनका इरादा कभी नहीं था. इसलिए, क्या और क्यों के बारे में सवाल करना मेरे लिए तो मुमकिन नहीं था.
शाहरुख ने भी मांगी थी माफी
बता दें कि शाहरुख ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा था- ‘किसी के साथ प्रोजेक्ट शुरू करना और फिर बिना किसी गलती के उसे बदलना बहुत मुश्किल है. यह बहुत दुखद है क्योंकि ऐश मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं. व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि मैंने गलत किया. लेकिन एक निर्माता के रूप में यह सही फैसला था. इसके लिए मैं ऐश से मांगी मांगता हूं.’
बता दें कि ऐश्वर्या राय और शाहरुख आखिरी बार साल 2016 में करण जौहर की डायरेक्शन वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में साथ नजर आए थे. वहीं बात अगर ऐश्वर्या की आने वाली फिल्मों की करें तो जल्द वह मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन: 2’ में नजर आने वाली हैं. जबकि शाहरुख आखिरी बार ‘पठान’ में नजर आए थे और अब वह अपनी फिल्म जवान और डंकी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
.
Tags: Aishwarya rai bachchan, Entertainment news., Entertainment Special, Shah rukh khan
कभी देखा है स्पीकर बल्ब? 500 रुपये का ये डिवाइस रौशनी भी देता है और गाना भी सुनाता है, देखकर कोई भी हो जाए इंप्रेस!
NIRF Ranking 2023 : ये हैं राजस्थान के बेस्ट सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, जानें कैसे मिलता है एडमिशन
तलाक से पहले सैफ अली खान को सुननी पड़ी थी गालियां! मां और बहन का भी शामिल था नाम, जब एक्टर का फूटा दर्द