शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक ऐसे कलाकार हैं जो भले ही लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आए हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी गजब की है. अपने फेवरेट एक्टर की एक झलक पाने के लिए उनके आशियाने ‘मन्नत’ के बाहर फैंस लाइन लगाकर खड़े रहते हैं. हाल ही में ईद पर एक्टर ने जब ‘मन्नत’ से फैंस का अभिवादन किया था तो मानों चाहने वालों की ईद मन गई. शाहरुख से कम फेमस उनका बंगला ‘मन्नत’ नहीं है. समंदर किनारे बने इस बंगले को उनकी वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) ने बड़ी ही खूबसूरती से सजाया-संवारा है जिसकी झलक वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इसके बारे में शाहरुख ने एक दिलचस्प खुलासा किया है.
शाहरुख खान बीते मंडे को दिल्ली दौरे पर थे. देश की राजधानी में एक इवेंट में हिस्सा लेने आए एक्टर ने मीडिया के सामने कबूल किया कि ‘मन्नत’ के इंटीरियर में किसी तरह का बदलाव करने की इजाजत किसी को नहीं है.
‘मन्नत’ को बारीकी से गौरी खान ने संवारा है
टाइम्स की खबर के मुताबिक ‘शाहरुख खान ने कहा कि ‘मन्नत’ को गौरी खान ने डिजाइन किया है. मेरे घर में खरीदा जाने वाला अधिकतर सामान हाउस ऑफ द लेडी यानी मेरी वाइफ गौरी ही खरीदती हैं. वह खुद इतनी शानदार डिजाइनर हैं तो घर के अंदर किसी तरह का चेंज करने की इजाजत नहीं है. लेकिन कुछ चीजें मुझे करने की इजाजत है, क्योंकि इसकी समझ मुझे ही घर में सबसे अधिक है’.
शाहरुख को टीवी खरीदने और रखने की इजाजत है
शाहरुख खान ने आगे कहा कि ‘मैं टेक्नोलॉजी जानता हूं. इसके अलावा एस्थेटिक.. इतना अमेजिंग है कि कोई मुझसे सवाल नहीं करता. मैं जब भी टेलीविजन खरीद कर लाता हूं और जहां चाहे किसी भी रुम में रख देता हूं और ये सच है. शाहरुख खान ने खुलासा किया कि ‘मेरे तीनों बच्चे सुहाना खान, अबराम और आर्यन खान के बेडरूम में उनके पर्सनल टीवी सेट है’.
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करे तो एक्टर इन दिनों राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘Dunki’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ ‘पठान’ भी आने वाली फिल्म है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gauri khan, Shah rukh khan