शाहिद कपूर हाल ही में वेकेशन से वापस लौटे हैं, इस दौरान वह गुस्से में दिखाई दिए.
मुंबईः नए साल का जश्न मनाने के बीते दिनों कई बॉलीवुड सेलेब्स विदेश पहुंचे. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से लेकर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) तक, कई सितारों ने विदेश में न्यू ईयर का वेलकम किया. शाहिद कपूर (Shahid Kapor) भी वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ न्यू ईयर के मौके पर बाहर ही रहे. 4 जनवरी को शाहिद कपूर, पत्नी मीरा और बच्चों के साथ वेकेशन मनाने के बाद वापस मुंबई लौटे. शाहिद जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. जैसे ही पैपराजी ने शाहिद और उनकी फैमिली की फोटोज क्लिक करना शुरू किया, शाहिद कपूर काफी गुस्से में आ गए. एक्टर का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है.
पैपराजी का यूं बच्चों की तस्वीर लेना शाहिद को इतना नागवार गुजरा, कि उन्होंने सबके सामने ही अपना कबीर सिंह वाला अवतार दिखा दिया और वहां मौजूद पैपराजी को खूब फटकार लगाई. शाहिद ने वाइफ मीरा के साथ तो पैप्स को पोज दिए, लेकिन बच्चों की तस्वीर लेना उन्हें पसंद नहीं आया. वह इसी बात से नाराज हो गए और पैपराजी से सीधा-सीधा कह दिया- ”वीडियो क्यों ले रहा है? क्यों ले रहा है?”
शाहिद कपूर अपनी फैमिली प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखते हैं. फैमिली टाइम को वह फैमिली टाइम रखना ही पसंद करते हैं. खासकर बच्चों की प्राइवेसी उनके लिए अहम मुद्दा है. यही वजह है कि बच्चों का वीडियो बनाए जाने पर वह भड़क उठे. लेकिन, शाहिद का यह अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को बिलकुल पसंद नहीं आया. यूजर्स ने अभिनेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए अभिनेता पर निशाना साधा है.
एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा- ‘मूवी मिलना बंद हो गई, लेकिन अकड़ अभी भी कम नहीं हुई.’ एक अन्य ने लिखा- ‘अकड़ दिखा रहा है, पब्लिक से ही ये लोग चलते हैं और पब्लिक को ही आंख दिखाते हैं.’ एक यूजर लिखता है- ‘ये बंदा अलग ही नशे में रहता है.’ शाहिद कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है. कई यूजर्स ने वीडियो को लेकर अभिनेता को निशाने पर लिया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की आखिरी फिल्म जर्सी थी, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में थीं. वहीं 2023 में शाहिद की कई ब्लडी डैडी से लेकर बुल जैसी फिल्में रिलीज होंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Mira Rajput, Shahid kapoor
5 हरे रंग के जूस गर्मी में रखेंगे हेल्दी और फिट, पोषक तत्वों का हैं खज़ाना, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
OnePlus ने पहले से और सस्ता किया अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन, ग्राहक धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर!
PHOTOS: जैसे हम आसमान में हों और नीचे कोई जमीन नहीं! अद्भुत है बिहार का ग्लास ब्रिज, चीन-अमेरिका को भी देता है मात