शाहिद कपूर की नई फिल्म Kabir Singh का टीजर रिलीज, आपने देखा?

'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर लीड रोल में हैं.
टीजर में शाहिद कपूर के किरदार के अलग-अलग शेड्स दिखाए गए हैं. एक तरफ क्लास में प्रोफेसर उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह छत पर शराब पीते नजर आ रहे हैं....
- News18Hindi
- Last Updated: April 8, 2019, 3:15 PM IST
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में शाहिद कपूर के किरदार के अलग-अलग शेड्स दिखाए गए हैं. एक तरफ क्लास में प्रोफेसर उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह छत पर शराब पीते नजर आ रहे हैं. वह बाइक चलाते हैं, खेलते हैं, ऑपरेशन करते हैं, गालियां देते हैं, एक लड़की से प्यार भी करते हैं. कुल मिलाकर एक मिक्स पेश किया गया है.
इस फिल्म ने तीन दिन में ही कमा लिए 1097 करोड़
टीजर से आप फिल्म और शाहिद के किरदार का एक आइडिया पाएंगे. लेकिन कहानी का बेस समझने के लिए आपको ट्रेलर का इंतजार करना होगा. टीजर में तो केवल शाहिद का इंट्रो और आखिरी सीन में कियारा आडवाणी को दिखाया गया है. खबर है कि इस फिल्म में कियारा से पहले तारा को लिया जा रहा था. लेकिन 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू के चलते तारा ने ये फिल्म छोड़ दी.
अब 'कबीर सिंह' पर लौटें तो इसमें कहीं कहीं शाहिद का लुक आपको 'उड़ता पंजाब' वाली फीलिंग दे सकता है. संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 जून 2019 को रिलीज होगी. यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है. इस फिल्म में विजय देवराकोंडा नजर आए थे.
यह भी पढ़ें:
1 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहा है तेलुगु फिल्मों का ये सुपरस्टार
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
इस फिल्म ने तीन दिन में ही कमा लिए 1097 करोड़
टीजर से आप फिल्म और शाहिद के किरदार का एक आइडिया पाएंगे. लेकिन कहानी का बेस समझने के लिए आपको ट्रेलर का इंतजार करना होगा. टीजर में तो केवल शाहिद का इंट्रो और आखिरी सीन में कियारा आडवाणी को दिखाया गया है. खबर है कि इस फिल्म में कियारा से पहले तारा को लिया जा रहा था. लेकिन 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू के चलते तारा ने ये फिल्म छोड़ दी.
अब 'कबीर सिंह' पर लौटें तो इसमें कहीं कहीं शाहिद का लुक आपको 'उड़ता पंजाब' वाली फीलिंग दे सकता है. संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 जून 2019 को रिलीज होगी. यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है. इस फिल्म में विजय देवराकोंडा नजर आए थे.
यह भी पढ़ें:
1 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहा है तेलुगु फिल्मों का ये सुपरस्टार
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स