होम /न्यूज /मनोरंजन /शाह‍िद कपूर ने मीरा राजपूत को भेजा ऐसा ग‍िफ्ट, देखते ही हुआ पत्‍नी का मूड खराब, फ‍िर यूं देनी पड़ी सफाई...

शाह‍िद कपूर ने मीरा राजपूत को भेजा ऐसा ग‍िफ्ट, देखते ही हुआ पत्‍नी का मूड खराब, फ‍िर यूं देनी पड़ी सफाई...

शाह‍िद कपूर और मीरा राजपूत हाल ही में जैसलमेर पहुंचे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @mira.kapoor)

शाह‍िद कपूर और मीरा राजपूत हाल ही में जैसलमेर पहुंचे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @mira.kapoor)

शाह‍िद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) का अंदाज अक्‍सर लोगों को कपल गोल्‍स देता रहता है. द‍िल्‍ली की ...अधिक पढ़ें

शाह‍िद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) बॉलीवुड के ऐसे कपल हैं, ज‍िनकी क्‍यूटनेस अक्‍सर उनके फैंस को कपल गोल्‍स देती है. द‍िल्‍ली की रहने वाली मीरा राजपूत ने महज 20 साल की उम्र में 34 साल के शाह‍िद कपूर से शादी की थी. इन दोनों के बीच के इस 14 साल के गैप का शाह‍िद ने कई इंटरव्‍यू में ज‍िक्र भी क‍िया है. शाह‍िद अक्‍सर अपनी वाइफ को खुश रखने के ल‍िए उन्‍हें खूबसूरत तौहफे देते रहते हैं. लेकिन वैलेंटाइन वीक शुरू होने से पहले शाह‍िद ने मीरा को एक ऐसा तोहफा द‍िया कि उनका मूड ही खराब हो गया. इतना ही नहीं, शाह‍िद को अपनी इस करनी के ल‍िए सफाई भी देनी पड़ी.

दरअसल शाह‍िद कपूर ने पत्‍नी मीरा राजपूत और अपने भाई ईशान खट्टर (Ishan Khattar) को कई सारे ग‍िफ्ट भेजे. ये देखते ही मीरा और ईशान काफी खुश भी हो गए कि शाह‍िद को अपने ब‍िजी शेड्यूल में से इतना टाइम म‍िल गया कि वो उन्‍हें ग‍िफ्ट भेज पाए. पर जैसे ही मीरा ने बॉक्‍स खोला उसमें से फूल न‍िकले. हालांकि इन फूलों को देख वो काफी खुश हुईं क्‍योंकि मीरा को फूल पसंद हैं. पर जैसे ही उन्‍होंने ये फूल सूंघे, ये नकली न‍िकले. नकली फूलों के चक्‍कर में मीरा का मूड खराब हो गया. इसके बाद ईशान ने भी ग‍िफ्ट खोला तो उसमें नकली कुकीज न‍िकली. इस वीड‍ियो के आखिर में खुद शाह‍िद कपूर आते हैं और सफाई देते हैं कि ये उन्‍होंने नहीं बल्‍कि उनके क‍िरदार सनी ने द‍िया है.

bollywood actresse normal delivery, aishwarya rai bachchan normal delivery, alia bhatt delivery, twinkle khanna normal delivery, raveena tandon normal delivery, mira rajput delivery, Pregnant Actress, Actress normal delivery, bollywood actress c section delivery, bollywood news

शाहिद और मीरा 2 बच्चों मीशा और जेन के माता-प‍िता हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @mira.kapoor)

दरअसल ये पूरा माजरा, शाह‍िद कपूर और व‍िजय सेतुपति की आने वाली वेब सीरीज ‘फर्जी’ से जुड़ा है. ‘फर्जी’ अमेजन प्राइम पर 10 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस सीरीज में शाह‍िद और विजय सेतुपति के अलावा राशि खन्ना, के के मेनन, भुवन अरोरा, रेजिना कैसेंड्रा और अमोल पालेकर जैसे कलाकार नजर आएंगे.

" isDesktop="true" id="5339859" >

वहीं शाह‍िद और मीरा की बात करें, तो ये जोड़ी हाल ही में स‍िद्धार्थ मल्‍होत्रा और क‍ियारा आडवाणी की शादी में शरीक होने के लिए जैसलमेर पहुंची हुई है. एक द‍िन पहले ही शाहिद, मीरा और करण जौहर जैसलमेर एयरपोर्ट पर नजर आए थे. बता दें कि स‍िद्धार्थ मल्‍होत्रा और क‍ियारा आडवाणी की शादी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है. इस शाीद के ल‍िए बॉलीवुड के कई सेलीब्रिटीज जैसलमेर पहुंच गए हैं.

Tags: Mira Rajput, Shahid kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें