बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर पापा बन गए हैं. बुधवार को उनकी वाइफ मीरा कपूर ने एक बेटे को जन्म दिया. मीरा कपूर हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, मां और बच्चे की दोनों स्वस्थ हैं. मीरा राजपूत को आज आज शाम 4 बजे हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया. शाहिद कपूर का पूरा परिवार नन्हे मेहमान को देखने के लिए अस्पताल में मौजूद है.
शाहिद और मीरा ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में ये खबर शेयर की थी कि वो दोबारा मम्मी पापा बनने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी मीशा और बैलून की पेंटिंग के साथ मीशा के दीदी बनने का ऐलान किया था.
बता दें कि इससे पहले शाहिद कपूर एक बेटी मीशा के पिता बन चुके हैं. उसका जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था. वह हाल ही 2 साल की हुई है. 34 साल के शाहिद कपूर ने 21 साल की मीरा राजपूत से 7 जुलाई 2015 को शादी की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 05, 2018, 23:04 IST