PM मोदी संग शाहरुख-आमिर की सेल्फी हुई वायरल तो अक्षय पर लोगों ने बनाए मीम

PM मोदी संग शाहरुख-आमिर की सेल्फी हुई वायरल तो अक्षय पर लोगों ने बनाए मीम
बॉलीवुड स्टार (Bollywood Actor) शाहरुख खान (shahrukh khan ) और आमिर खान (Aamir Khan) की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ खींची गई सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
- News18Hindi
- Last Updated: October 21, 2019, 9:27 PM IST
मुंबई. बॉलीवुड स्टार (Bollywood Actor) शाहरुख खान (shahrukh khan) और आमिर खान (Aamir Khan) की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ खींची गई सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वहीं, काफी फैन्स ने बॉलीवुड स्टार्स के साथ पीएम की मुलाकात में एक्टर अक्षय कुमार की कमी महसूस की. बता दें कि #ChangeWithIn इवेंट के सिलसिले में शाहरुख, आमिर, कटरीना कैफ, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडिज, इम्त्याज अली, अनुराग बासू सहित तमाम स्टार्स ने पीएम मोदी से मुलाकात की.
इवेंट में बॉलीवुड फिल्मों के जरिए महात्मा गांधी और गांधीवाद को दिखाने और प्रचार करने पर चर्चा की गई. इस साल महात्मा गांधी की 150वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई है. इवेंट के दौरान खींची गई शाहरुख और आमिर की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल हो गई.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था. फैन्स को ये इंटरव्यू काफी पसंद आया था. लेकिन इवेंट में उनकी कमी प्रशंसकों को खलने लगी तो उन्होंने ट्विटर पर काफी ट्वीट किए. इसकी वजह से अक्षय कुमार पर बनाए गए मीम वायरल हो गए.
कुछ लोगों ने आमिर-शाहरुख की सेल्फी शेयर करते हुए यह भी लिखा कि इस फोटो को देखकर हो सकता है कि अक्षय कुमार जल रहे हों. इससे पहले पीएम मोदी ने जनवरी में जब युवा बॉलीवुड एक्टर्स आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, करण जौहर से मुलाकात की थी, तब भी अक्षय कुमार नहीं दिखे थे.
वहीं, शाहरुख खान ने दिल्ली में हुए इवेंट के बाद ट्विट करके नरेंद्र मोदी को शुक्रिया किया. उन्होंने लिखा कि यूनिवर्सिटी ऑफ सिनेमा के आइडिया पर भी बात हुई.
ये भी पढ़ें -
लेडी गागा ने ट्वीट किया संस्कृत का श्लोक, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
IIFA Awards 2019: दीपिका को Kiss करने के बाद अवॉर्ड लेने पहुंचे रणवीर सिंह, Video Viral
इवेंट में बॉलीवुड फिल्मों के जरिए महात्मा गांधी और गांधीवाद को दिखाने और प्रचार करने पर चर्चा की गई. इस साल महात्मा गांधी की 150वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई है. इवेंट के दौरान खींची गई शाहरुख और आमिर की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल हो गई.
Thank u @narendramodi for hosting us & having such an open discussion on #ChangeWithin & the role artistes can play in spreading awareness of the msgs of The Mahatma. Also the idea of a University of Cinema is extremely opportune! pic.twitter.com/kWRbNk3xzo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 19, 2019
Koi mere ko bhi India ka citizenship do, vote dene ka hai.😄#AkshayKumar pic.twitter.com/LnlFaaTs7c
— Irfan Anjum عرفان (@rolfirfan) October 21, 2019
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था. फैन्स को ये इंटरव्यू काफी पसंद आया था. लेकिन इवेंट में उनकी कमी प्रशंसकों को खलने लगी तो उन्होंने ट्विटर पर काफी ट्वीट किए. इसकी वजह से अक्षय कुमार पर बनाए गए मीम वायरल हो गए.
कुछ लोगों ने आमिर-शाहरुख की सेल्फी शेयर करते हुए यह भी लिखा कि इस फोटो को देखकर हो सकता है कि अक्षय कुमार जल रहे हों. इससे पहले पीएम मोदी ने जनवरी में जब युवा बॉलीवुड एक्टर्स आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, करण जौहर से मुलाकात की थी, तब भी अक्षय कुमार नहीं दिखे थे.
वहीं, शाहरुख खान ने दिल्ली में हुए इवेंट के बाद ट्विट करके नरेंद्र मोदी को शुक्रिया किया. उन्होंने लिखा कि यूनिवर्सिटी ऑफ सिनेमा के आइडिया पर भी बात हुई.
ये भी पढ़ें -
लेडी गागा ने ट्वीट किया संस्कृत का श्लोक, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
IIFA Awards 2019: दीपिका को Kiss करने के बाद अवॉर्ड लेने पहुंचे रणवीर सिंह, Video Viral