शाहरुख खान और अजय देवगन ने डिएगो माराडोना को अपने शब्दों में दी श्रद्धांजलि

शाहरुख खान और अजय देवगन.
बॉलीवुड सितारों शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अजय देवगन (Ajay Devgan), निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी और आसिफ कपाड़िया सहित कई फिल्मी हस्तियों ने दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना (Diego Maradona) के निधन पर शोक व्यक्त किया.
- News18Hindi
- Last Updated: November 27, 2020, 2:08 AM IST
मुंबई/लंदन. बॉलीवुड सितारों शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अजय देवगन (Ajay Devgan), निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी और आसिफ कपाड़िया सहित कई फिल्मी हस्तियों ने दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना (Diego Maradona) के निधन पर शोक व्यक्त किया. इन हस्तियों ने कहा कि अर्जेंटीना के इस महान फुटबालर को हमेशा याद किया जाएगा.
दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार 1986 विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत के नायक डिएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से कोकीन की लत और मोटापे से जुड़ी कई परेशानियों से जूझ रहे थे. खेल के अपने शौक के लिए फेमस एक्टर शाहरुख खान ने माराडोना की विश्वकप पकड़े एक इमेज शेयर की और लिखा, 'आपको हमेशा याद रखा जाएगा और उम्मीद है कि आप जन्नत का उसी तरह से मनोरंजन करेंगे जैसे आपने इस दुनिया को रिझाया है. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.'
मोटवानी ने कहा कि माराडोना पहले फुटबॉल के खिलाड़ी थे जिसके बारे में उन्होंने सुना था. उन्होंने ट्वीट किया, ‘1986 का फाइनल मैच देखने के बाद मैंने फुटबॉल देखना शुरु कर दिया. विश्वास नहीं हो रहा कि वे इतनी जल्दी चले गए.' फिल्मकार ने लोगों से भारतीय मूल के ब्रिटिश फिल्मकार आसिफ कपाड़िया द्वारा दिवंगत स्टार पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘डिएगो माराडोना’ देखने के लिए भी कहा.
फुटबॉल और माराडोना के प्रशंसक, कपाड़िया ने कहा कि माराडोना की मौत को स्वीकार करना उनके लिए काफी मुश्किल है. ऑस्कर विजेता कपाड़िया ने ट्वीट किया, ‘मैंने उनके साथ 10 घंटे बिताये थे! मैंने उनके बाएं पैर को छुआ. हमने उनके असल व्यक्तित्व को दुनिया के सामने लाने की पूरी कोशिश की.'
दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार 1986 विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत के नायक डिएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से कोकीन की लत और मोटापे से जुड़ी कई परेशानियों से जूझ रहे थे. खेल के अपने शौक के लिए फेमस एक्टर शाहरुख खान ने माराडोना की विश्वकप पकड़े एक इमेज शेयर की और लिखा, 'आपको हमेशा याद रखा जाएगा और उम्मीद है कि आप जन्नत का उसी तरह से मनोरंजन करेंगे जैसे आपने इस दुनिया को रिझाया है. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.'
अपनी आगामी फिल्म ‘मैदान’ में फुटबाल कोच का किरदार निभा रहे अजय देवगन ने ट्वीट किया, फिल्म ‘मैदान’ के कारण मैं खेल को समझ पाया. वे एक दिग्गज फुटबॉलर और जुनूनी खिलाड़ी थे. उनके जाने से बहुत दुखी हूं.'Diego Maradona....you made football even more beautiful. You will be sorely missed and may you entertain and enthral heaven as you did this world. RIP.... pic.twitter.com/PlR2Laxfj2
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 25, 2020
Have followed Maradona’s game & life for years. Maidaan brought me closer to the game. He was a football legend and a passionate sportsman. Sad to see him go. RIP Diego Maradona.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 26, 2020
मोटवानी ने कहा कि माराडोना पहले फुटबॉल के खिलाड़ी थे जिसके बारे में उन्होंने सुना था. उन्होंने ट्वीट किया, ‘1986 का फाइनल मैच देखने के बाद मैंने फुटबॉल देखना शुरु कर दिया. विश्वास नहीं हो रहा कि वे इतनी जल्दी चले गए.' फिल्मकार ने लोगों से भारतीय मूल के ब्रिटिश फिल्मकार आसिफ कपाड़िया द्वारा दिवंगत स्टार पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘डिएगो माराडोना’ देखने के लिए भी कहा.
फुटबॉल और माराडोना के प्रशंसक, कपाड़िया ने कहा कि माराडोना की मौत को स्वीकार करना उनके लिए काफी मुश्किल है. ऑस्कर विजेता कपाड़िया ने ट्वीट किया, ‘मैंने उनके साथ 10 घंटे बिताये थे! मैंने उनके बाएं पैर को छुआ. हमने उनके असल व्यक्तित्व को दुनिया के सामने लाने की पूरी कोशिश की.'