रेणुका शहाणे दो बच्चों की मां हैं. (फोटो साभार: Instagram@renukash710)
नई दिल्ली: रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने एक बार बताया था कि आशुतोष राणा के साथ उनकी शादी को लेकर लोग क्या सोचते थे. दोनों ने फिल्मों में एकदम अलग तरह के किरदार निभाए. रेणुका शहाणे को जहां दर्शक ‘हम आपके हैं कौन’, ‘खिचड़ी’ जैसी फिल्मों के लिए याद करते हैं, वहीं आशुतोष राणा ने ‘दुश्मन’ (1988) और ‘संघर्ष’ (1999) जैसी फिल्मों में विलेन का रोल निभाकर दर्शकों को भयभीत कर दिया था.
रेणुका ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि लोगों ने उनकी शादी पर अजीब तरह से प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, ‘कई लोगों ने कहा था- क्या कर रही हो? तुम इस शख्स के साथ शादी कर रही हो, लेकिन मैंने उनसे कहा कि उन्हें आशुतोष की फिक्र करनी चाहिए. मैं अपना ध्यान रखने में सक्षम हूं.’ रेणुका जहां मुंबई में पली-बढ़ी थीं, वहीं आशुतोष गांव में एक बड़ी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं.
आशुतोष राणा से शादी के निर्णय से हैरान थे करीबी
रेणुका के दोस्त और परिवार के लोग हैरान थे कि वे आशुतोष से शादी करने का निर्णय कर रही हैं. लोगों को लगता था कि उनकी शादी एक महीने या साल भर से ज्यादा नहीं टिकेगी. उन्होंन कहा था, ‘जो कुछ भी कहा और किया गया, वह गलत था.’ उन्होंने बताया कि शादी को सफल बनाने के लिए एक महिला को काफी समझौते करने पड़ते हैं और पति के साथ उनकी यात्रा अब तक अच्छी रही है.
विजय केंकरे से की थी पहली शादी
रेणुका ने पहली शादी मराठी लेखक और डायरेक्टर विजय केंकरे से की थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और उनका जल्दी ही तलाक हो गया. इसके बाद, रेणुका की मुलाकात आशुतोष से हुई. वे पहली बार हंसल मेहता की फिल्म ‘जयते’ के सिलसिले में मिले थे. रेणुका और आशुतोष संपर्क में बने रहे. वे फोन के जरिये करीब 3 महीने एक-दूसरे से बातचीत करते रहे और फिर उन्हें प्यार हो गया.
शाहरुख खान के शो ‘सर्कस’ में नजर आई थीं रेणुका
56 साल की रेणुका और आशुतोष ने करीब 2 साल डेट करने के बाद शादी कर ली थी. कपल के दो बच्चे हैं, नाम है-शौर्यमान राणा और सत्येंद्र राणा. आपको जानकार हैरानी होगी, लेकिन रेणुका शहाणे पहली एक्ट्रेस हैं, जिनके साथ शाहरुख खान ने स्क्रीन शेयर किया था. उन्हें 1989 के टीवी शो ‘सर्कस’ में किंग खान के अपोजिट कास्ट किया गया था.
.
Tags: Actress, Ashutosh rana