होम /न्यूज /मनोरंजन /शाहरुख खान ने 28 बरस पहले सिखाई थी शिल्पा शेट्टी को एक्टिंग, तब जाकर हिट हो पाई थी ‘बाजीगर’

शाहरुख खान ने 28 बरस पहले सिखाई थी शिल्पा शेट्टी को एक्टिंग, तब जाकर हिट हो पाई थी ‘बाजीगर’

'बाजीगर' की रिलीज के 28 साल पूरे. (फोटो साभार: Movies N Memories/Twitter)

'बाजीगर' की रिलीज के 28 साल पूरे. (फोटो साभार: Movies N Memories/Twitter)

‘बाजीगर’ (Baazigar) काजोल (Kajol) की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. ‘ये काली काली आंखे’ गान ...अधिक पढ़ें

    28 Years Of Baazigar: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)  ने 28 साल पहले फिल्म ‘बाजीगर’ (Baazigar) से डेब्यू किया था. इस फिल्म में हीरो और विलेन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) थे. 12 नवंबर 1993 में रिलीज हुई इस फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली. शिल्पा और काजोल (Kajol) का अंदाज हो या किंग खान की एक्टिंग, सब मिला जुला कर इस फिल्म ने सिल्वर स्क्रीन पर गजब का सम्मोहन बिखेर दिया था. अब्बास-मस्तान (Abbas Burmalalla-Mustan Burmawalla) के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म यूं तो सभी के लिए खास है लेकिन शिल्पा के लिए इसलिए भी अहम है,क्योंकि इस फिल्म के साथ ही एक्ट्रेस के भी इंडस्ट्री में 28 साल पूरे हो गए.

    शाहरुख खान को पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था
    ‘बाजीगर’ काजोल की पहली ऐसी फिल्म बन गई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. ‘ये काली काली आंखे’ गाने पर उनके शानदार परफॉर्मेंस को दर्शक आज भी भूल नहीं पाए हैं. वहीं शाहरुख खान को इस फिल्म की सफलता से इंडस्ट्री में अपना पैर जमाने में मदद मिली थी. इसी फिल्म के बाद से ही शाहरुख को ‘बाजीगर’ कहा जाने लगा. इस फिल्म में विलेन का रोल शाहरुख ने प्ले किया था और पहली बार उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. शिल्पा शेट्टी ने फिल्म में काजोल की बहन का रोल प्ले किया था. ‘बाजीगर’ के दिनों को याद करते हुए शिल्पा शेट्टी ने एक रियलिटी शो पर बताया था कि कैसे शाहरुख ने उनकी मदद की थी. शो पर अपने डेब्यू के दिनों की यादों को साझा करते हुए शिल्पा ने लीड एक्टर शाहरुख की जमकर तारीफ की थी.

    शाहरुख खान ने की थी शिल्पा शेट्टी की मदद
    शिल्पा शेट्टी ने बताया था कि ‘फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं काफी नर्वस थी,ऐसे में शाहरुख ने मेरी बहुत मदद की. वह बहुत स्वीट हैं और वो हमेशा मेरे सीन में मदद करते थे. हम फिल्म का गाना ‘ऐ मेरे हमसफर’ की शूटिंग कर रहे थे और इस गाने के बोल पर मुझे लिप सिंक करना था,लेकिन मैं इसे ठीक से नहीं कर पा रही थी. ऐसे में शाहरुख ने एक जेंटलमैन की तरह इस गाने के बोल पकड़ने में मेरी मदद की और सही तरीके से लिपसिंक करने की टेक्निक बताई. इसके बाद मैंने इसे अच्छे तरीके से निभाया था’.

    शिल्पा शेट्टी की पहली फिल्म नहीं थी ‘बाजीगर’
    हालांकि ‘बाजीगर’ फिल्म को शिल्पा शेट्टी की पहली फिल्म कहते हैं लेकिन शिल्पा ने खुद बताया था कि ये उनकी पहली फिल्म नहीं थी. शिल्पा ने कहा था कि ‘बाजीगर को लोग मेरी पहली फिल्म मानते हैं और एक्टिंग के हिसाब से देखें तो मुझे पहला ब्रेक फिल्म ‘गाता है मेरा दिल’ में मिला था. इस पर महीनों काम भी चला लेकिन किसी वजह से ये फिल्म बीच में ही बंद हो गई. ऐसे में मेरी दूसरी फिल्म बाजीगर रिलीज हुई और यही पहली फिल्म मानी जाती है’. इस फिल्म के 28 साल पूरे होने पर फिल्म की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर शिल्पा ने अपने 28 बरसों के सफर को शानदार बताते हुए फिल्म की टीम और दर्शकों का आभार जताया है.


    ये भी पढ़िए-33 Years Of Tezaab: माधुरी दीक्षित को जब कहा जाने लगा था ‘ये हीरोइन मैटेरियल नहीं है’, फिर मोहिनी ने किया चमत्कार

    फिल्म की कहानी, एक्टर्स, डायरेक्शन के साथ साथ ‘बाजीगर’ को हिट करवाने में संगीत का बड़ा हाथ था. अनु मलिक के निर्देशन में बने सभी गाने जबरदस्त पॉपुलर हुए थे. ‘ऐ मेरे हमसफर’, ‘बाजीगर ओ बाजीगर’, ‘छुपाना भी नहीं आता’, ‘किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने’, ‘ये काली काली आंखे’ जैसे गानों ने धूम मचा दी थी.

    Tags: Kajol, Shah rukh khan, Shilpa shetty

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें