शाहरुख खान-ऋतिक रोशन में था छत्तीस का आंकड़ा, फिल्म के सेट पर नहीं करते थे बात, करण जौहर से था खास कनेक्शन
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Shahrukh Khan Used To Maintain Distance From Hrithik Roshan On 'Kabhi Khushi Kabhie Gham' Set- साल 2001 में आई करण जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन साथ नजर आए थे. ऑनस्क्रीन भाई बने इन एक्टर्स में गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली थी, लेकिन पर्दे के पीछे की हकीकत कुछ और ही थी. असल में ये एक्टर्स सेट पर एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे.
शाहरुख खान और ऋतिक रोशन साल 2001 में आई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में साथ नजर आए थे. नई दिल्ली. बॉलीवुड से अक्सर ही एक्टर और एक्ट्रेसेज के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आती रहती हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक वक्त ऐसा था जब दो बड़े स्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान एक-दूसरे की शक्ल देखना भी बर्दाश्त नहीं कर पाते थे. इन दोनों की दुश्मनी तो जग जाहिर थी, लेकिन आज आपको बॉलीवुड के दो ऐसे स्टार्स के आपसी झगड़े के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते हों. ये दो एक्टर्स कोई और नहीं, बल्कि ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ शाहरुख खान और ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले ऋतिक रोशन हैं.
साल 2001 में आई करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है. शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसे दिग्गजों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ये फिल्म आज भी 90 के दौर के युवाओं की पसंदीदा फिल्म है. ‘कभी खुशी कभी गम’ में पर्दे पर तो शाहरुख खान और ऋतिक रोशन में गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली थी, लेकिन असल में ये दो स्टार्स आपस में बात भी नहीं किया करते थे.
शाहरुख-ऋतिक की होती थी तुलना-
फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी किताब ‘एन अनस्यूटेबल बॉय’ में इस फिल्म के सेट पर हुए कई वाकयों का जिक्र किया है. फिल्ममेकर अपनी किताब में लिखते हैं कि उस दौरान मीडिया में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन की जमकर तुलना होती थी. दरअसल, ऋतिक रोशन ने साल 2000 में ‘कहो ना प्यार है’ से शानदार डेब्यू किया था. अमीषा पटेल संग उनकी ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. वहीं, दूसरी ओर शाहरुख खान की बैक-टू-बैक दो फिल्में फ्लॉप हो गई थीं.
फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी किताब ‘एन अनस्यूटेबल बॉय’ में इस फिल्म के सेट पर हुए कई वाकयों का जिक्र किया है. फिल्ममेकर अपनी किताब में लिखते हैं कि उस दौरान मीडिया में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन की जमकर तुलना होती थी. दरअसल, ऋतिक रोशन ने साल 2000 में ‘कहो ना प्यार है’ से शानदार डेब्यू किया था. अमीषा पटेल संग उनकी ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. वहीं, दूसरी ओर शाहरुख खान की बैक-टू-बैक दो फिल्में फ्लॉप हो गई थीं.
काजोल ने भी बना ली थी दूरी –
फिल्ममेकर के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन -जया बच्चन और काजोल भी ‘कहो ना प्यार है’ एक्टर से दूरी बनाकर रखते थे. काजोल शाहरुख की कितनी अच्छी दोस्त हैं ये तो सब जानते हैं, ऐसे में उन्होंने अपने दोस्त का साथ देते हुए ऋतिक से दूरी बना ली थी. फिल्म के सेट पर केवल करण जौहर और करीना कपूर ही थे जो ऋतिक संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे.
फिल्ममेकर के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन -जया बच्चन और काजोल भी ‘कहो ना प्यार है’ एक्टर से दूरी बनाकर रखते थे. काजोल शाहरुख की कितनी अच्छी दोस्त हैं ये तो सब जानते हैं, ऐसे में उन्होंने अपने दोस्त का साथ देते हुए ऋतिक से दूरी बना ली थी. फिल्म के सेट पर केवल करण जौहर और करीना कपूर ही थे जो ऋतिक संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे.
दिसंबर 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. महज 40 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म लगभग 136 करोड़ का कलेक्शन दर्ज करने में कामयाब रही थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें