शाहरुख खान के साथ सुहाना और आर्यन खान भी कमरे में खूब रोए थे. (फोटो साभार-Instagram@iamsrk)
मुंबई. शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. पठान फिल्म को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई राज्यों में फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने की भी बातें सामने आ रही हैं. करीब 4 सालों बाद पर्दे पर वापसी कर रहे किंग खान के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान के प्रमोशन के दौरान बातचीत में हार का दुखड़ा भी साझा किया है. शाहरुख खान ने कहा कि हार का सामना काफी मुश्किल होता है.
शाहरुख खान एक किस्सा बताते हुए कहा कि जब हमारी टीम केकेआर हार रही थी. शाहरुख खान ने बताया कि साल 2014 में उनकी टीम केकेआर के कुछ मैच यूएई में हुए थे. उनकी टीम यहां लगातार हार रही थी. टीम की हार पर शाहरुख खान को एक बार जमकर रोना आया था और होटल के कमरे में बच्चों की तरह रोए थे. इतना ही नहीं शाहरुख खान के साथ सुहाना और आर्यन खान भी कमरे में खूब रोए थे.
सवालों के दिए मजाकिया जवाब
साथ ही शाहरुख खान ने प्रमोशन के दौरान बातचीत में कई सवालों का मजाकिया अंदाज में भी जवाब दिया. पठान फिल्म का गाना बेशरम रंग को लेकर विवाद जारी है. गाने का जमकर विरोध हो रहा है. ऐसे में शाहरुख खान ने बताया कि अगर वे एक्टिंग छोड़ते हैं तो पठान केटरिंग शुरू करेंगे. इतना ही नहीं शाहरुख खान ने बताया कि वे बाजीगर बेकरी भी शुरू कर सकते हैं. साथ ही मिठाई की दुकान में भी उनकी खासी रुचि है. हालांकि शाहरुख खान ने ये सब मजाक में कहा है.
पठान फिल्म के प्रमोशन में दिए सवालों के जवाब
सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्टेड फिल्म पठान के रिलीज होने में करीब 1 महीने का समय बचा है. लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म की चर्चा जारी है. विरोध के बीच शाहरुख खान भी अपनी फिल्म पठान का लगातार प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान ने हाल ही में प्रमोशन के दौरान सवालों के जवाब दिए.
शाहरुख खान से जब पूछा गया कि अगर आपकी फिल्म पठान फ्लॉप हो गई तो क्या आप एक्टिंग छोड़ देंगे. साथ ही यह भी पूछा गया कि अगर आप एक्टिंग छोड़ेंगे तो करियर का अल्टरनेट क्या रहेगा. इस पर शाहरुख खान ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर मैं एक्टिंग छोड़ूंगा तो पठान केटरिंग खोल लूंगा. साथ ही शाहरुख ने कहा कि मैं बाजीगर बेकरी भी खोल सकता हूं और मिठाई की दुकान में भी मेरी खासी रुची है. शाहरुख खान के हाजिरजवाब अंदाज को सुनकर सभी लोग खिलखिलाकर हंसने लगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Actor Shahrukh Khan, Bollywood news