होम /न्यूज /मनोरंजन /AskSRK: शाहरुख खान के बच्चे 'पठान' के लिए नहीं 'अवतार' के लिए उत्साहित, पढ़ें 10 खास सवाल-जवाब

AskSRK: शाहरुख खान के बच्चे 'पठान' के लिए नहीं 'अवतार' के लिए उत्साहित, पढ़ें 10 खास सवाल-जवाब

AskSRK सेशन में शाहरुख खान ने दिए मजेदार जवाब. (फोटो साभार: शाहरुख खान इंस्टाग्राम)

AskSRK सेशन में शाहरुख खान ने दिए मजेदार जवाब. (फोटो साभार: शाहरुख खान इंस्टाग्राम)

AskSRK Session: शाहरुख खान (Shahrukh Khan)ने 17 दिसम्बर को 'आस्क एसआरके' सेशन रखा. इसमें उनके फैंस ने कई तरह के सवाल पू ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

AskSRK सेशन में शाहरुख खान के फैंस के लिए रहा खास.
फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को होगी रिलीज.

मुंबई. फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर भले ही काफी हंगामा बरप रहा है लेकिन शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने अंदाज में फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. बायकॉट पठान (#Boycottpathaan) के डर से दूर शाहरुख लगातार अपने फैंस को फिल्म से जुड़ी नई जानकारी दे रहे हैं. ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) पर हो रहे विवाद के बीच शाहरुख ने अचानक 17 दिसम्बर को सबका पसंदीदा ‘आस्क एसआरके’ (AskSRK Session) सेशन रख दिया. बस, फिर क्या था फैंस ने सवालों की झड़ी लगा दी. इसी दौरान शाहरुख ने ‘पठान’ और ‘अवतार: दि वे आफ वॉटर’ को लेकर कुछ खास बातें बताईं.

जब भी शाहरुख यह सेशन करते हैं, उन्हें काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है. शाहरुख भी पूरी कोशिश करते हैं कि अपने फैंस के हर सवाल का जवाब दे सकें. सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा कि आपके बच्चे (आर्यन, सुहाना, अबराम) किस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं. इस पर शाहरुख ने कहा अभी तो हम सभी ‘अवतार’ को लेकर ही एक्साइटेड हैं. जेम्स कैमरून की यह फिल्म 16 दिसम्बर को थिएटर्स में आ चुकी है और इसे दर्शकों का काफी प्यार भी मिल रहा है.

Shahrukh khan, Shahrukh khan movie, Shahrukh khan news hindi, Shahrukh khan pathaan, Shahrukh khan avatar, ask srk, besharam rang, deepika padukone, bollywood news, शाहरुख खान, शाहरुख खान न्यूज, पठान, बेशरम रंग, अवतार, आस्क एसआरके

(PC: twitter@iamsrk)

अगले गाना होगा खास
फिल्म ‘पठान’ के पहले गाने ‘बेशरम रंग’ हिट हो चुका है. गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं. ‘भगवा बिकिनी विवाद’ का भी इसे फायदा मिल रहा है. जब सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा कि आप अरिजीत सिंह के बारे में क्या सोचता हैं. इस पर एसआरके ने कहा, ‘वे हीरा हैं. ​अगला गाना उसी की आवाज में है, उम्मीद है आपको पसंद आएगा.’

Shahrukh khan, Shahrukh khan movie, Shahrukh khan news hindi, Shahrukh khan pathaan, Shahrukh khan avatar, ask srk, besharam rang, deepika padukone, bollywood news, शाहरुख खान, शाहरुख खान न्यूज, पठान, बेशरम रंग, अवतार, आस्क एसआरके

(PC: twitter@iamsrk)

मैं आपका मनोरंजन करने के लिए हूं
सेशन में एक फैन जब ‘पठान’ के पहले दिन के अनुमान को लेकर सवाल किया तो शाहरुख ने बड़े स्मार्ट तरीके से जवाब दिया. शाहरुख ने कहा, ‘मैं अनुमान के बिजनेस में नहीं हूं. मैं आपका मनोरंजन और आपके चेहरे पर स्माइल लाने के बिजनेस में हूं.’

Shahrukh khan, Shahrukh khan movie, Shahrukh khan news hindi, Shahrukh khan pathaan, Shahrukh khan avatar, ask srk, besharam rang, deepika padukone, bollywood news, शाहरुख खान, शाहरुख खान न्यूज, पठान, बेशरम रंग, अवतार, आस्क एसआरके

(PC: twitter@iamsrk)

और भी पूछे गए खास सवाल…
1. सवाल: रामचरण के बारे में एक शब्द.
जवाब: वह मेरा पुराना दोस्त है और मेरे बच्चे उसे बहुत पसंद करते हैं.

2. सवाल: आपकी पसंदीदा स्टेनली फिल्म
जवाब: Clockwork Orange.

3. सवाल: सबसे बड़ा कॉम्पलिमेंट जो बच्चों से मिला
जवाब: पापा आप सबसे दयालु व्यक्ति है

4. सवाल: मेरी शादी 25 जनवरी को है क्या आप ‘पठान’ की रिलीज 26 जनवरी कर देंगे?
जवाब: तुम शादी 26 को कर लो छुट्टी भी है उस दिन.

5. सवाल: सर, पहले दिन पॉपकॉर्न फ्री करवा दो.
जवाब: तुम घर से खाना खाकर जाना पॉपकॉर्न की जरूरत नहीं पड़ेगी.

6. सवाल: सर, मौसम ज्यादा दिन तक मत​ बिगाड़ना कपड़े सुखाने होते हैं.
जवाब: हां, मैं ध्यान रखूंगा नहीं तो किचन में टांग लेना कपड़े.

7. सवाल: हग कर दो खान साहब, ब्रेकअप हो गया है.
जवाब: जिसके साथ ब्रेकअप हुआ उसे जाकर हग करोगे तो ज्यादा सही रहेगा.

8. सवाल: आपने लास्ट टाइम बाइक कब चलाई थी?
जवाब: इतना ट्रैफिक है कैसे चलाऊं, जॉन अब्राहम से सीखना पड़ेगा.

9. सवाल: ‘पठान’ देखने क्यों जाना चाहिए.
जवाब: मुझे लगता है मजा आएगा इसलिए.

10. सवाल: सर, आपकी पसंदीदा शायरी.
जवाब: खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले
खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या

Tags: John abraham, Shahrukh khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें