शाहरुख के इस लुक पर फैन्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं. (फोटो साभार-Instagram@iamsrk)
मुंबई: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे स्टार हैं जो कभी अपनी फिल्में तो कभी अपने लुक को लेकर चर्चा में बने ही रहते हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर सुर्खियां बटौर रहे हैं. उनकी फिल्म और गाने को लेकर खूब विवाद हो रहा है. जब से उनकी फिल्म ‘पठान’ का गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) रिलीज हुआ तब से विवादों में है.
लेकिन इस विवाद से शाहरुख की फिल्म के दोनों गानों को खूब पॉपुलैरिटी मिली है. उन्हें पसंद भी किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच शाहरुख इस बात की भी खुलासा किया कि 30 साल के एक्टिंग करियर में अब तक उनकी एक ख्वाहिश अधूरी है. अपना अधूरी इस ख्वाहिश को अभिनेता अब पूरी करने जा रहे हैं. खास बात ये है कि उनका ये सपना उनकी फिल्म ‘पठान’ के साथ ही पूरा होने जा रहा है. आखिर इतना कुछ पाने के बाद भी ऐसा क्या है जो शाहरुख को नहीं मिला. वह किस सपने की बात कर रहे हैं. उनकी ऐसी कौन सी ख्वाहिश है. चलिए जानते हैं.
ऐसे बने थे रोमांस के बादशाह
गौरतलब है कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और यशराज फिल्म्स का पुराना नाता है. इतने सालों से इस प्रोडक्श से जुड़ाव रखने का एक बड़ा कारण शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ है.शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उनकी इस फिल्म का उन्हें रोमांस का बादशाह बनाने में बहुत बड़ा हाथ है. एक्टर ने बताया था कि पहले वह एक एक्शन फिल्म में काम करने वाले थे, जिसपर आदित्य चोपड़ा ने काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन अचानक ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ बनाने की बात सामने आई.
ऐसी फिल्में करने चाहते थे शाहरुख
करियर के शुरुआत में शाहरुख एक्शन फिल्में करना चाहते थे. लेकिन 90 के दशक में उन्हें यशराज बैनर ने संपर्क किया और कहा कि वह एक फिल्म पर काम करना चाहते हैं. शाहरुख उन दिनों करियर की शुरुआत कर रहे थे. उन्होंने बताया, ‘मेरी और आदित्य की एक एक्शन फिल्म को लेकर बात हुई. लेकिन एक दिन अचानक वह मेरे पास आकर बोले कि एक्शन को छोड़ दें तो मेरे पास एक लव स्टोरी है. बस फिर क्या था, इसक बाद शुरुआत हुई ब्लॉक्बस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की जिसने अलग इतिहास रच दिया था.
30 साल बाद हुआ सपना साकार
अब यशराज के बैनर तले बनी एक्शन फिल्म ‘पठान’ से शाहरुख खान का 30 साल पुराना सपना अब पूरा होने जा रहा है. शाहरुख की ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है. जिसमें शाहरुख एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में है. लेकिन शाहरुख की ये फिल्म फिलहाल विवादों में अब तक इस फिल्म पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aditya Chopra, Deepika padukone, Pathan, Shah rukh khan, Yashraj Films