होम /न्यूज /मनोरंजन /भाई के साथ बिस्तर पर लेटी... मासूम-क्यूट ये बच्ची है आज है बॉलीवुड की बड़ी स्टार, पापा रहे हैं बड़े विलेन

भाई के साथ बिस्तर पर लेटी... मासूम-क्यूट ये बच्ची है आज है बॉलीवुड की बड़ी स्टार, पापा रहे हैं बड़े विलेन

फोटो में नजर आ रही ये स्टार किड अब बॉलीवुड की बड़ी स्टार बन चुकी है.

फोटो में नजर आ रही ये स्टार किड अब बॉलीवुड की बड़ी स्टार बन चुकी है.

सोशल मीडिया पर अब एक और स्टार किड (Bollywood Star Kid Childhood Photo) की फोटो वायरल हो रही है. खास बात तो ये है कि ये ...अधिक पढ़ें

मुंबईः बॉलीवुड सेलिब्रिटी और उनके लुक्स, तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कभी ये अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी अपने फैशन सेंस से सबको हैरान भी कर देते हैं. ये सेलिब्रिटी अपने फैंस के बीच इतने चर्चा में होते हैं कि फैन इनसे जुड़ी हर जानकारी रखना पसंद करते हैं. इनके पास कितने जूतों का कलेक्शन है, कौन से ब्रांड का बैग लेते हैं या किस डिजाइनर के कपड़े पहने हैं, जैसी तमाम बातों पर इनकी नजर रहती है. यही नहीं, इनके चाइल्डहुड लुक्स (Bollywood Celebs Childhood Photos) पर भी इनके फैंस की नजर बनी रहती है.

सोशल मीडिया पर अब तक कई सेलेब्स की चाइल्डहुड फोटो वायरल हो रही हैं और अब इसी क्रम में एक और सेलिब्रिटी किड और बॉलीवुड अभिनेत्री के बचपन की फोटो चर्चा में है. अगर आप इसकी तस्वीर देखकर इसे पहचान गए हैं, तब तो ठीक. लेकिन, अगर अब भी आप इन्हें नहीं पहचान सके हैं तो चलिए हम आपको इनसे जुड़े कुछ हिंट दे देते हैं.

फोटो में अपने भाई के साथ बेड पर लेटी ये क्यूट और मासूम सी दिखने वाली बच्ची आज बॉलीवुड की बड़ी स्टार है. जल्दी ही रणबीर कपूर के साथ इनकी फिल्म भी आने वाली है. इनके भाई ने भी एक्टिंग में हाथ आजमाने की कोशिश की, लेकिन नाकमायाब ही रहे. वहीं इनके पापा 90 के दशक के टॉप विलेन थे और कॉमेडी में भी इनका कोई जोड़ नहीं था. उन्होंने अपने जमाने में सलमान खान से लेकर गोविंदा तक सभी स्टार्स के साथ काम किया. जी हां, ये फोटो शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बच्चों श्रद्धा (Shraddha Kapoor Childhood Photo) और सिद्धांत की है.

Shraddha Kapoor, Shraddha Kapoor childhood photo, shakti Kapoor daughter, shakti Kapoor son, Shraddha Kapoor boyfriend, Shraddha Kapoor rohan shreshtha, Shraddha Kapoor husband, Shraddha Kapoor brother, Shraddha Kapoor movies, Shraddha Kapoor upcoming movie, Shraddha Kapoor instagram, Shraddha Kapoor age, Shraddha Kapoor news

पापा शक्ति कपूर के साथ श्रद्धा कपूर. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @shraddhakapoor)

ये फोटो शक्ति कपूर की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की है, जो फोटो में अपने भाई सिद्धांत के साथ लेटी हैं. श्रद्धा आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं. श्रद्धा इंडस्ट्री की सबसे प्यारी, क्यूट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्दी ही वह रणबीर कपूर के साथ ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में दिखाई देंगी. जिसका टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है.

Tags: Bollywood, Shakti kapoor, Shraddha kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें