होम /न्यूज /मनोरंजन /शाहरुख खान के बेटे आर्यन के बॉलीवुड डेब्यू पर खुश हुए सितारे, शनाया,आलिया और कैटरीना ने दिल खोल कर किया स्वागत

शाहरुख खान के बेटे आर्यन के बॉलीवुड डेब्यू पर खुश हुए सितारे, शनाया,आलिया और कैटरीना ने दिल खोल कर किया स्वागत

आर्यन खान के शेयर करते ही वायरल उनका इंस्टा पोस्ट. ( फाइल फोटो)

आर्यन खान के शेयर करते ही वायरल उनका इंस्टा पोस्ट. ( फाइल फोटो)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लाडले आर्यन खान (Aryan Khan) के बालीवुड डेब्यू पर बॉलीवुड सितारे दिल खोलकर प्यार लुटा रह ...अधिक पढ़ें

मुबंई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनके परिवार के लिए वो काफी बड़ा रहा, जब उनके लाडले आर्यन खान (Aryan Khan) ने घोषणा की कि वह जल्द ही एक एक्टर नहीं बल्कि एक राइटर के रूप में बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. आर्यन ने घोषणा अपने सोशल अकाउंट से कर अपने फैंस को खुश कर दिया. वहीं आर्यन के घोषणा करते ही उनके पैरेंट्स सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें बधाई देते हुए कमेंट किया और अपनी खुशी जाहिर की .

बता दें कि आर्यन के पोस्ट पर आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शनाया कपूर (Shanaya Kapoor), तारा शर्मा सलूजा (Tara Sharma Saluja) सिकंदर खेर (Sikandar kher) और मनीष मल्होत्रा (manish malhotra) आदि सितारों ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी.

आर्यन ने एक तस्वीर साझा की जिसमें स्क्रिप्ट और “रेड चिलीज एंटरटेनमेंट” लिखा एक क्लैपबोर्ड दिखाया गया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’राइटिंग पूरी कर ली है. एक्शन कहने का इंतज़ार नहीं कर सकता.’ इसके साथ उन्होंने कैमरा इमोटिकॉन भी शेयर किया.

(फोटो साभारः Instagram @___aryan___/ @iamsrk

(फोटो साभारः Instagram @___aryan___/ @iamsrk

आर्यन के पोस्ट पर उनकी बेस्टी शनाया कपूर ने कमेंट सेक्शन में स्टार इमोटिकॉन्स के साथ लिखा, “वूओ” . वहीं एक्टर संजय कपूर ने भी ऑल द बेस्ट लिख कमेंट किया जबकि तारा शर्मा, मनीष मल्होत्रा करिश्मा शर्मा और आलिया भटट्, कैटरीना कैफ ने बधाई देते हुए कमेंट किया है. सितारों के साथ फैंस भी आर्यन के लिए अपनी खुशी करते हुए लगातार कमेंट कर रहे हैं. 24 घंटे के अंदर आर्यन के पोस्ट पर करीब 250 लाख लोगों ने रिएक्ट किया है.

रोहित शेट्टी की फिल्म में ऋषभ शेट्टी संग स्क्रीन शेयर करेंगे शाहरुख खान? जानिए क्या है इन खबरों का सच

गौरी -शाहरुख खान ने भी किया कमेंट
बता दें कि आर्यन की मां गौरी खान ने दिल खोलकर इमोटिकॉन्स के साथ लिखा, ‘देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.’ . शाहरुख खान ने भी कमेंट कर बताया कि वह बेटे की वजह से सातवें आसमान पर हैं. उन्होंने अपने बेटे के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा , ‘वाह…सोचते रहो…विश्वास करते रहो…सपना पूरा कर चुका है, अब हिम्मत करो…पहले वाले के लिए आपको शुभकामनाएं. यह हमेशा खास होता है…’

आर्यन खान ने किया रिएक्ट
मजेदार बात ये हैं कि आर्यन खान ने डैड शाहरुख खान की कमेंट का जवाब दिया और कहा, “धन्यवाद! सेट पर आपके अचानक आने का इंतजार है.” शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “फिर दोपहर की शिफ्ट बेहतर होगा. अर्ली मॉर्निंग नहीं”.

Tags: Aryan Khan, Entertainment news., Gauri khan, Shah rukh khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें