‘बेधड़क’ हुई पोस्टपोन? (फोटो साभार इंस्टाग्राम @shanayakapoor02)
करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions) में बन रही आगामी फिल्म ‘बेधड़क’ (Bedhadak Postpone) से शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. उनके साथ गुरफतेह पीरजादा (Gurfateh Pirzada) और लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani) लीड रोल हैं.इस फिल्म के निर्देशन का कार्यभार डायरेक्टर शशांक खेतान (Shashank Khaitan) के हाथों में हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच लंबे समय से बज बना हुआ है. लेकिन फिल्म से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ‘बेधड़क’ को करण जौहर ने पोस्टपोन कर दिया है. फिलहाल के लिए उन्होंने इसे फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.
‘जूम’ की रिपोर्ट की मानें तो करण जौहर ने फिल्म की घोषणा मार्च में करने के बाद से, इससे जुड़ी कोई अपडेट लंबे से समय साझा नहीं किया. उन्होंने अपनी आने वाली हर प्रोजेक्ट पर दिल खोल कर बातें की, लेकिन वह लंबे समय से शनाया की फिल्म ‘बेधड़क’ को लेकर खामोश हैं.
‘बेधड़क’ पोस्टपोन
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म से शनाया,गुरफतेह और लक्ष्य का पहला लुक शेयर करने के बाद प्रोडक्शन हाउस और फिल्म के डायरेक्टर्स ने भी कोई नई जानकारी नहीं दी. इसके साथ ना ही फिल्म के लीड कास्ट शनाया,गुरफतेह और लक्ष्य ने किसी से कोई बात की. खबर के अनुसार,धर्मा प्रोडक्शन और फिल्म की टीम ने ‘बेधड़क’ को अनिश्चितकाल समय के लिए पोस्टपोन कर दिया है. हालांकि इस मामले पर किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.
शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म
बता दें कि संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी शनाया कपूर अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटो को लेकर खबरों में छाई रहती हैं. ‘बेधड़क’ उनकी डेब्यू फिल्म थी. वहीं लक्ष्य लालवानी की भी ये डेब्यू फिल्म है. हालांकि इससे पहले वह करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में नजर आने वाले थे, लेकिन फिल्म की शूटिंग को बीच में कुछ वजह से रोक दिया गया. ‘दोस्ताना 2’ की तरह ‘बेधड़क’ अब अधर में लटक गई है.
‘दोस्ताना 2’ से अगर लक्ष्य डेब्यू करते तो ‘बेधड़क’ उनकी दूसरी फिल्म होती. ‘दोस्ताना 2’ की तरह ‘बेधड़क’ पर भी ग्रहण के बादल मंडारा रहे हैं. गुरफतेह पीरजादा के बारे में बता दें कि वह बॉलीवुड के उभरते एक्टर्स में एक हैं. वह फिल्म ‘फ्रेंड्स इन लॉ’ (2018) और ‘आई एम अलोन’, ‘सो आर यू…'(2019) में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. इससे पहले वह कियारा आडवाणी के साथ नेटफ्लिक्स की सीरीज हुई गिल्टी (2020) में नजर आ चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Productions, Karan johar, Shanaya Kapoor