शनाया कपूर ने वरुण-कियारा के सॉन्ग पर डांस किया. (फोटो साभारः Instagram Videograb @shanayakapoor02)
वरुण धवन और कियारा आडवाणी (Varun Dhawan Kiara Advani) की फिल्म जुग जुग जीयो का पहला सॉन्ग ‘द पंजाबन सॉन्ग’ हाल में ही लॉन्च हुआ है. ये गाना तब से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस गाने में वरुण और कियारा की जोड़ी के अलावा, अनिल कपूर और नीतू कपूर भी धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. विक्की कौशल से लेकर जाह्नवी कपूर तक, कई सेलेब्स इस गाने के हाई-ऑक्टेन बीट्स पर रील्स बना चुके हैं. इन रील्स सेलेब्स को गाने के हुक स्टेप करते हुए देखा जा सकता है. अब शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Dance Video) ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘बेधड़क’ के को-एक्टर गुरफतेह पीरजादा के जादा के साथ इस गाने पर अपने मूव्स दिखाए हैं.
शनाया कपूर ने कुछ घंटे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में शनाया को ‘द पंजाबन सॉन्ग’ (The Punjaban Song) में थिरकते हुए देखा जा सकता है. शनाया और गुरफतेह ने गाने के वायरल हुक स्टेप को रॉक करते हुए खूब मस्ती की. वीडियो को साझा करते हुए ने लिखा ,”मेरे पसंदीदा डांस पार्टनर गुरफतेह पीरजादा के साथ मेरे फेवरिट सॉन्ग ‘द पंबाज सॉन्ग’ पर डांस.”
View this post on Instagram
शनाया कपूर ने जैसे ही वीडियो पोस्ट किया, उनके फैंस, फॉलोवर्स और दोस्तों ने लाइक्स और कमेंट्स करना शुरू कर दिया. शनाया के पेरेंट्स महीप कपूर और संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने भी रेड हार्ट और फायर वाले इमोजी कमेंट किए. गुरफतेह ने भी पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा,” डांस लेसन के लिए धन्यवाद.” करण जौहर ने कमेंट फायर इमोजी के साथ सेक्सी लिखा.
बता दें कि शनाया कपूर (Shanaya Debut Film), गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य लालवानी के साथ ‘बेधड़क’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्टर कर रहे हैं और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस इसे प्रोड्यूस कर रही हैं. यह एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसके लिए करण दशकों से जाने जाते हैं.
शनाया कपूर ने ब्लैक कटआउट ड्रेस में दिए गजब के पोज, खूबसूरत और स्टाइलिश PICS VIRAL
वहीं, बात करें राज ए मेहता के डायरेक्शन में बनी ‘जुग जुग जीयो’ (Jug Jug Jeeyo Release Date) की तो यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. इसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोहली और मनीष पॉल लीड और अहम किरदार में हैं. फिल्म 24 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kiara Advani, Shanaya Kapoor, Varun Dhawan