होम /न्यूज /मनोरंजन /शनाया कपूर को है सुहाना खान-अनन्या पांडे संग घूमना बेहद पसंद है, डेब्यू फिल्म 'बेधड़क' को लेकर हैं काफी नर्वस

शनाया कपूर को है सुहाना खान-अनन्या पांडे संग घूमना बेहद पसंद है, डेब्यू फिल्म 'बेधड़क' को लेकर हैं काफी नर्वस

संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कर रही हैं बॉलीवुड में एंट्री. (फोटो साभारः instagram@shanayakapoor02)

संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कर रही हैं बॉलीवुड में एंट्री. (फोटो साभारः instagram@shanayakapoor02)

Shanaya Kapoor on Bollywood Career: शनाया कपूर फिल्म ’बेधड़क’ से बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. करण जौहर की इस फिल्म में ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

शनाया कपूर फिल्म ’बेधड़क’ से बॉलीवुड में कर रही हैं एंट्री.
2023 में आने वाली इस फिल्म को शशांक खेतान कर रहे हैं निर्देशित.

Shanaya Kapoor Debut. बॉलीवुड में स्टार किड्स की एंट्री आसान मानी जाती है. सेलेब्स के बच्चों के लिए पहली फिल्म की राह अन्य के मुकाबले आसान होती है. लेकिन पहली फिल्म के साथ स्टार किड्स के अंदर भी वही डर रहता है जो फिल्मी दुनिया के बाहर से आने वाले कलाकार के मन में होता है. इन दिनों संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के फिल्मी दुनिया में आने के चर्चे हैं. शनाया कपूर फिल्म ’बेधड़क’ से बॉलीवुड में एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत कर रही हैं. ऐसे में उन्होंने News18.com से अपने आने वाली फिल्म और डेब्यू को लेकर बातें कीं.

जब बातचीत में शनाया से पूछा गया कि आप एक फिल्मी परिवार से संबंध रखते हुए खुद इस फिल्ड में कदम रख जा रही. इस बारे में आप क्या फील करती हैं? जवाब देते हुए अदाकारा ने कहा, ‘मेरी मिक्स फीलिंग्स हैं. यह ऐसा कुछ है जिसके लिए मैं बचपन से इंतजार कर रही थी. चूंकि अब मैं फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने जा रही हूं तो मैं नर्वस भी हूं और उत्साहित भी हूं. लेकिन मैं जानती हूं कि मैंने इस पल के लिए मेहनत की है और खुद को तैयार किया है. मुझे लगता है कि हर कलाकार की अपनी एक यात्रा होती है. किसी और का डेब्यू कैसा रहा, यह देखकर तैयारी नहीं की जा सकती.’

shanaya kapoorm bedhadak, sanjay kapoor, maheep kapoor, karan johar, bollywood debut, bollywood news, शनाया कपूर, बेधड़क, करण जौहर, संजय कपूर, महीप कपूर, शशांक खेतान, बॉलीवुड डेब्यू, बॉलीवुड न्यूज

(फोटो साभारः instagram@shanayakapoor02)

काम में ईमानदारी होनी चाहिए
आगे शनाया ने ये भी बताया कि वह रचित सिंह के साथ दो वर्कशॉप कर चुकी हैं . उन्होंने कहा, ‘वे (रचित सिंह) हमेशा मुझे कहते हैं कि जिस पल में हो उसे महसूस करो. मैंने यही सीखा है कि किसी भी भाव को क्रिएट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए बल्कि उसे जीने की कोशिश करनी चाहिए ताकि वह अंदर से आए और चेहरे पर दिखाई दे. कुल मिलाकर ईमानदारी से काम किया जाए.’

ज्यादा से ज्यादा चैलेंज करना चाहती हैं शनाया
एक सवाल का जवाब देते हुए शनाया ने खुलासा कि वह वर्सेटाइल रहना चाहती हैं. उन्होंने कहा, मैंवर्सेटाइल रहना चाहती हूं और हर टेस्ट की फिल्म करना चाहती हूं. मैं खुद को ज्यादा से ज्यादा चैलेंज करना चाहती हूं और इसके लिए वे सभी किरदार करना चाहती हूं जो कलाकार के तौर पर मुझे निखारें. मैं ऐसे कलाकार के तौर पर पहचान बनाना चाहती हूं जो अपने किरदार को करने में पूरी तरह से उसमें समा जाते हैं.

" isDesktop="true" id="4638769" >

घूमना बेहद जरूरी 
वह आगे कहती हैं कि , मेरे ख्याल से घूमने से बेहतर कोई ड्रामा स्कूल नहीं है. कलाकार को अलग अलग तरह के किरदार निभाने होते हैं. ऐसे में किरदार को समझने के लिए घूमना बेहद जरूरी है. इससे हर पक्ष को जानने और समझने का मौका मिलता है. जब आप नई जगह घूमने जाते हैं तो वहां की संस्कृति, नए लोग, खान पान, पहनावा, धर्म आदि आपको बहुत कुछ सिखने को मिलता है. इससे आपके सोचने का नजरिया बदलता है.

  सुहाना-अनन्या संग पसंद है धूमना

बातचीत में शनाया ने बताया कि उन्हें अनन्या पांडे, सुहाना खान और हमारी मॉम्स के साथ घूमना बेहद है. इन लोगों के साथ घूमना उनकी लाइफ की यादगार पलों में एक है. उन्होंने ये भी बताया कि न्यूयॉर्क उनका फेवरेट डेस्टिनेशन. लंदन में उन्हें आइस्ड कॉफी और पिज्जा खाना भी काफी पसंद है.

Tags: Karan johar, Shanaya Kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें