शनाया की ये तस्वीर उनकी मां महीप कपूर ने शेयर की है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः maheepkapoor)
मुंबईः करवा चौथ (Karva Chauth) के मौके पर, कई सेलेब्स ने अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ अपने सेलिब्रेशन की झलक साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) तक, इंस्टाग्राम कई बी-टाउन हसीनाओं ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों से सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. करवाचौथ पर ये सभी हसीनाएं एथनिक लुक में नजर आईं और अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें शेयर कीं. करवाचौथ पर इन सभी ने अपनी हथेलियों पर लगी मेहंदी भी फ्लॉन्ट की,इस त्योहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
लेकिन, इन मैरिड बॉलीवुड स्टार्स के बीच संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी, शनाया कपूर की मेहंदी चर्चा में हैं. शनाया की मां महीप कपूर ने उनकी एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें शनाया अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट कर रही हैं.लेकिन इस बीच जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह थी शनाया की मेहंदी के साथ उनकी कलाई पर लिखी बात.
महीप ने शुक्रवार को शनाया की एक तस्वीर साझा की, जिसमें स्टार किड को एथनिक वियर में देखा जा सकता है. उसके चेहरे का एक हिस्सा उनके हाथ से ढका हुआ है. फोटो में शनाया को अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. उनकी कलाई पर लिखा था, “#HeSaidYes.” इससे यह अनुमान लगाया जाता है कि स्टार किड के जीवन में कोई तो है, जो उनके बेहद करीब है. हालांकि, ये मिस्ट्री बॉय कौन है ये तो आने वाले समय पर ही पता चलेगा.
हालांकि, आपको बता दें कि शनाया की ये तस्वीरें करवाचौथ के अवसर की नहीं हैं, बल्कि कुछ दिनों पुरानी हैं. स्टार किड ने कुछ दिनों पहले ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह लहंगे में ब्राइडल लुक में नजर आई थीं. एक्ट्रेस का यह लुक उनके एक ऐड शूट से था, जिसमें वह एक ब्राइड के लुक में एंट्री लेती दिखी थीं. शनाया के इस लुक को खूब पसंद किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood news, Shanaya Kapoor
जिस गर्लफ्रेंड ने हिंदी बोलना सिखाया... उसे ठुकराया.. इस हुस्न की मल्लिका पर लट्टू हुआ क्रिकेटर
Turkey Earthquake: तुर्की में क्यों और कैसे आया भूकंप, जानें तबाही के पीछे की असल कहानी!- PHOTOS
गर्लफ्रेंड के घरवालों को शादी के लिए मनाना है? Valentine’s Day पर प्रेमिका को दें ये 5 गिफ्ट, तुरंत होंगे तैयार