शत्रुघ्न सिन्हा को घर में प्यार से पेट पोछना बुलाया जाता था.
मुंबई: शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अरबाज खान के शो ‘द इन्विंसिबल’ में शिरकत की. शो के दौरान अपनी लाइफ के कई मजेदार खुलासे करते नजर आए. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने फेमस डायलॉग ‘खामोश’ से लेकर अपने चेहरे पर पड़े कटे निशान के साथ ही उस नाम का भी खुलासा कर दिया, जो सिर्फ घरवाले जानते थे. शो पर एक्टर ने बताया कि कई फिल्मों से उन्हें हाथ धोना पड़ा था. ‘दीवार’ अमिताभ बच्चन से पहले शत्रुघ्न को ऑफर की गई थी, जिसे न करने का अफसोस उन्हें आज भी है.
बिहार के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा अब फिल्मी पारी को विराम देकर इन दिनों राजनीति की दुनिया में सक्रिय हैं. इन्हें बिहारी बाबू, शॉटगन, छेनू जैसे अलग-अलग उपनामों से बुलाया जाता है, लेकिन एक पुकार नाम के बारे में कम ही लोग जानते हैं. शो में पहुंचे एक्टर से अरबाज खान ने पूछा कि ‘बउआ, बिहारी बाबू, शॉटगन, छेनू, शत्रुजी और पेट पोछना, कई नाम हैं आपके तो’.
पेट पोछना क्यों पड़ा नाम?
इस सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने हंसते हुए बताया कि अब इस नाम से नहीं बुलाया जाता है, लेकिन बिहार और यूपी में जो सबसे छोटा बच्चा होता है उसे पेट पोछना कहते हैं, क्योंकि वह आखिर में पेट वगैरह पोछ कर आता है. ये बहुत प्यार से कहा जाता है’. शत्रुघ्न सिन्हा के चेहरे पर एक कट का निशान है. इसके बारे में बताया कि अपने मामा को शेव करते देखा, जो अमेरिका जा रहे थे. मैंने ब्लेड वाला रेजर लिया तो मामा की बेटी रोने लगी, मैंने कहा तुम्हे शेव करना नहीं आता है, पहले उसका गाल काटा फिर अपना. घर में सबने डिटॉल, राख लगाया तो खून बहना बंद हो गया, लेकिन दाग रह गया.
प्लास्टिक सर्जरी करवाना चाहते थे शत्रुघ्न सिन्हा
फिल्मों में जाते समय दाग को लेकर कॉम्प्लेक्स था. मैंने प्लास्टिक सर्जन से बात भी कर ली थी, लेकिन देव साहब के पास गया तो उन्होंने बोला कि बिल्कुल मत करवाना. हालांकि मुझे बहुत बुरा लगता था कि कटी-फटी शक्ल के साथ फिल्मों में आ रहा हूं’.
‘खामोश’ को लेकर खुलासा
अरबाज खान ने बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा के आइकॉनिक डायलॉग के बारे में पूछा तो बोलें कि मुझे खुद नहीं पता कि ये खोज कैसे हुई. अगर कोई बोले ‘खामोश’ तो गुस्सा आ जाएगा, लेकिन हमारे अंदाज को पिकअप किया तो उसका मतलब ही बदल जाएगा’.
.
Tags: Arbaaz khan, Shatrughan Sinha