शत्रुघ्न भी होते 'शोले' का हिस्सा. (फोटो साभार:फिल्म पोस्टर/luvsinha/Instagram)
मुंबई: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ (Sholay) की कहानी, गाने, डायलॉग हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं. आम जिंदगी में भी अक्सर इस फिल्म के डायलॉग और किरदारों के नाम इस्तेमाल करते सुने जाते हैं. शायद ही लोगों को पता होगा कि इस फिल्म में काम करने के लिए बॉलीवुड के वेट्रेन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को ऑफर मिला था. इसके बारे में शत्रुघ्न ने ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) के सेट पर किया.
रिएलिटी सिंगिग शो ‘इंडियन आइडल 12’ में शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं. इस मौके पर एक्टर ने बताया कि 46 साल पहले उन्हें फिल्म शोले में काम करने के लिए ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. अपने इस फैसले का मलाल आज भी है.
‘इंडियन आइडल 12’ के सेट से आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के दौरान जज की भूमिका निभा रहे सिंगर हिमेश रेशमिया ने शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा कि आपने ‘शोले’ में काम करने से इनकार क्यों कर दिया था. इस सवाल के जवाब में शत्रुघ्न ने जवाब दिया कि उस समय मैं दो फिल्मों की शूटिंग कर रहा था जो डबल हीरो वाली फिल्म थी. इसे मेरी मानवीय भूल कहे या डेट्स की समस्या, मैं शोले नहीं कर पाया. डेट्स की वजह से ही ज्यादातर फिल्में ठुकरानी पड़ती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Idol 12, Shatrughan Sinha, Sholay