गुरु रंधावा और शहनाज गिल ने किया दिवाली पार्टी में डांस. (फोटो साभार शहनाजः गिल इंस्टाग्राम)
मुम्बई. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी उनका गाया गाना तो कभी उनका क्यूट अंदाज लोगों को पसंद आता है. अब एक बार फिर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वे गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ दिवाली पार्टी में मस्ती करती दिख रही हैं.
बॉलीवुड में इस समय दिवाली पार्टी का दौर चल रहा है. ऐसी ही एक पार्टी रविवार रात को कृष्ण कुमार की ओर से आयोजित की गई थी. इस पार्टी में कई सेलेब्स पहुंचे थे. इस पार्टी में शहनाज गिल और गुरु रंधावा भी आए थे. इस दौरान दोनों ने काफी मस्ती की.
View this post on Instagram
‘ओ मखना…’ पर थिरकाए कदम
पार्टी से एक वीडियो गुरू रंधावा ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में गुरु रंधावा और शहनाज ‘ओ मखना…’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. शहनाज वीडियो में गुरु को डांस स्टेप सिखातीं दिख रही हैं. साथ ही दोनों स्टेप के बाद हंसी मजाक भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का यह अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. शहनाज गिल ने पार्टी के लिए फ्लोरल लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी की थी.
View this post on Instagram
बता दें कि शहनाज गिल जल्द ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में वे पहली बार सलमान खान के साथ नजर आएंगी. इसमें पूजा हेगड़े भी अहम किरदार में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Guru Randhawa, Salman khan, Shehnaaz Gill
Amazon Prime मेंबरशिप पर ऐसे पाएं 50% डिस्काउंट, एक ही प्लान से सालभर मिलेगा लेटेस्ट फिल्मों और गानों का मजा
प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान को मिला स्विंग गेंदबाज, टीम को बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन, कोहली का है जानी दुश्मन
Success Story: IIT में एडमिशन, 18 की उम्र में बने सरकारी अफसर, पास कीं इतनी कठिन परीक्षाएं