शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जितना अपने काम की वजह से हुईं, उससे अधिक सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की दोस्ती की वजह से हैं. टीवी के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में दोनों की मुलाकात हुआ. घर में रहते-रहते दोनों की कमेस्ट्री इतनी शानदार हो गई थी कि फैंस इन्हें ‘सिडनाज’ नाम से पुकारने लगे थे. टीवी की ये पॉपुलर जोड़ी तब टूट गई जब असमय सिद्धार्थ की मौत हो गई. इस गम को सहना जितना एक्टर की फैमिली के लिए मुश्किल था, उससे कम शहनाज के लिए नहीं है. एक्ट्रेस इस गम से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं और खुद को प्रोजेक्ट्स में बिजी रख रही हैं. शहनाज की एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर कोई भी इमोशनल हो जाएगा.
हाल ही में अहमदाबाद में हुए एक फैशन वीक में शहनाज को रैंप वॉक करते देखा गया. शहनाज गिल की एक फैन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शहनाज ऑटोग्राफ साइन करते हुए नजर आ रही हैं. इसमें शहनाज ने सिड और नाज ऑटोग्राफ में लिखा और नाज के ऊपर सिड का नाम लिखा.
सिड को नहीं भूल पा रहीं शहनाज गिल
इस वीडियो में शहनाज गिल का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन ऑटोग्राफ साइन करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर फैन ने लिखा ‘जिस तरह से उन्होंने ऑटोग्राफ देते हुए सिड का नाम ऊपर और फिर नीचे नाज लिखा, बजाय एक साथ सिडनाज लिखने के..मुझे लगता है कि वह उन्हें हमेसा एक पायदान ऊपर रखती हैं जैसे एक गार्जियन एंजेल देख रहा है और उसे राह दिखा रहा है.’
The way she autographed n wrote Sid upar n then Naaz neeche rather than writing #SidNaaz together..I feel is cus she now keeps him at a pedestal so high like a GAURDIAN ANGEL watchin n guiding over her from abv n she wud always b behind him following his footsteps n life lessons pic.twitter.com/GHnnmP61C7
— Tina (@TinaAhuja12) June 28, 2022
सिद्धार्थ शुक्ला को आज भी अपने नाम से अलग नहीं होने देना चाहती हैं एक्ट्रेस. इस वीडियो को फैंस जमकर शहनाज गिल की तारीफ कर रहे हैं.
दुल्हन की तरह सजी-धजी दिखीं शहनाज
शहनाज गिल ने अहमदाबाद में हुए फैशन वीक में डिजाइनर सामंत चौहान के डिजाइन किए हुए रेड कलर के लहंगे में स्टनिंग लग रही थी. शहनाज जब रैंप पर वॉक के लिए उतरीं तो उन्हें देखकर फैंस खुश हो गए. ब्राइडल लुक में शहनाज बी उतनी ही एक्साइटेड थीं. शहनाज गिल ने इस मौके पर दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पंजाबी गाने ‘सोहने लगदे’ पर डांस भी किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shehnaaz Gill, Sidharth Shukla
बर्थडे बॉय महेश बाबू से ले सकते हैं सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आइडियाज़, यहां देखें फोटोज़
Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान में से किसके बल्लेबाज आगे, गेंदबाजी में कौन हावी? क्या है दोनों का रिकॉर्ड? एक क्लिक में जानिए सबकुछ
Mumbai : मुंबई में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं, निचले इलाकों में पानी भरा, PHOTOS में देखिए बारिश के बाद के हालात