शहनाज गिल फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. (फोटो साभार: Instagram@shehnaazgill)
नई दिल्ली: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने रिश्ते के चलते काफी चर्चा में रहीं. वे उनके निधन से बुरी तरह टूट गई थीं. एक्ट्रेस दुख और तकलीफों के बीच मजबूत बनकर उभरीं और अब सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से नया सफर शुरू करने जा रही हैं, हालांकि यहां तक पहुंचने में उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
30 साल की शहनाज गिल घर की लाडली रही हैं, लेकिन जब शादी के बजाय मॉडलिंग करने का फैसला किया, तो घरवालों से रिश्ते बिगड़ गए. जब फैमिली उनके सपनों को नहीं समझ पाई, तो घर ने निकल गईं. उन्होंने कुछ ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया, जिसमें सफलता मिली. वे लोगों की नजरों आईं, फिर गाने ‘शिव दी किताब’, ‘माझे दी जट्टी’ में नजर आईं. गानों के बाद पंजाबी फिल्मों में काम किया. उनकी पहली पंजाबी फिल्म ‘सतश्री अकाल’ 2017 में आई थी. उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया.
हिमांशी खुराना के साथ शहनाज गिल की लड़ाई काफी सुर्खियों में रही. दरअसल, शहनाज ने स्नैपचैट पर जाकर हिमांशी और उनके गाने ‘आई लाइक इट’ की जमकर बुराई की थी, जिसका जवाब देते हुए हिमांशी ने दावा किया था कि उन्होंने शहनाज की तब मदद की थी, जब उनका ब्वॉयफ्रेंड उन्हें सड़क पर रोता छोड़कर चला गया था. इस विवाद का शहनाज पर बुरा असर पड़ा था. उनके पिता ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘हिमांशी के टॉर्चर से शहनाज गिल इतना परेशान हो गई थीं कि उन्होंने अपना जीवन खत्म करना चाहा.’ इसके बाद, हिमांशी ने माफी मांग ली थी.
दिल की साफ शहनाज से नटखट अंदाज से दर्शकों को बनाया दीवाना
चुलबुली शहनाज गिल ने जब ‘बिग बॉस’ में एंट्री की थी, तब खुद को ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ बताया था. वे ‘बिग बॉस 13’ में अपनी बचकानी हरकतों और नटखट अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. शो में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. उनके प्यार और तकरार के कई किस्से मशहूर हुए. वे खुलकर सिद्धार्थ के लिए प्यार जाहिर करने लगीं. दोनों साथ में नजर आने लगे.
सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज के हाथों पर ली थी आखिरी सांसें
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी मोहब्बत आगे बढ़ पाती, उससे पहले उनका 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक से देहांत हो गया. शहनाज का सिद्धार्थ के गम में बुरा हाल था. उस दौरान उनके छोटे भाई शहबाज को उन्हें कई बार संभालते हुए देखा गया. एक्ट्रेस के पिता संतोख सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि बेटी का सिद्धार्थ के निधन के बाद फोन आया था. एक्ट्रेस ने पापा को रोते हुए बताया था कि सिद्धार्थ ने उनके हाथों पर आखिरी सांसें ली थीं. वक्त बीतने के साथ जख्म हल्के हुए तो शहनाज ने आगे कदम बढ़ाए. वे ‘हौसला रख’ फिल्म में नजर आईं. वे अब सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
View this post on Instagram
करोड़ों की मालकिन हैं शहनाज गिल
शहनाज गिल के आज करोड़ों फैंस हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वे किसी विज्ञापन के लिए करीब 10 लाख रुपये फीस के तौर पर लेती हैं. वे सिर्फ ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों रुपये कमा लेती हैं. रेंज रोवर, जैगुआर एक्स जेड जैसी लग्जरी कारों की मालकिन शहनाज की नेटवर्थ करीब 300 मिलियन रुपये है. शहनाज गिल का आज बर्थडे है. वे अपने दोस्तों और करीबियों साथ जन्मदिन मना रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Shehnaaz Gill