होम /न्यूज /मनोरंजन /शेखर कपूर के साथ फिल्म नहीं कर पाने का सुशांत सिंह राजपूत को रहा मलाल, ‘पानी’ बंद होने पर रो पड़े थे एक्टर!

शेखर कपूर के साथ फिल्म नहीं कर पाने का सुशांत सिंह राजपूत को रहा मलाल, ‘पानी’ बंद होने पर रो पड़े थे एक्टर!

सुशांत सिंह राजपूत ने शेखर कपूर के साथ 'पानी' फिल्म को लेकर रिहर्सल किया था. (फोटो साभार: shekharkapur/sushantsinghrajput/Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत ने शेखर कपूर के साथ 'पानी' फिल्म को लेकर रिहर्सल किया था. (फोटो साभार: shekharkapur/sushantsinghrajput/Instagram)

‘बैंडिट क्वीन’ फेम डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) ने कई फिल्में बनाई और लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी रही कि जो शुरू ...अधिक पढ़ें

मुंबई: 77 वर्षीय शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) एक मंझे हुए एक्टर, होस्ट और डायरेक्टर हैं. हर एक्टर शेखर के साथ काम करने की ख्वाहिश रखता है. शेखर ने बतौर निर्देशक सिर्फ तीन हिंदी फिल्में ‘बैंडिट क्वीन’ , ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘मासूम’ बनाई हैं. ऐसा नहीं है कि शेखर ने इन फिल्मों के अलावा दूसरी फिल्मों के बारे में नहीं सोचा, लेकिन कुछ हालात ऐसे हुए कि तमाम तैयारियों के बावजूद फिल्म बन नहीं पाई. ऐसी ही एक फिल्म थी ‘पानी’, जिसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को कास्ट किया था. सुशांत इस फिल्म को लेकर कितने संजीदा थें, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह फिल्म के बारे में बात करते हुए एक बार रो पड़े थे.

शेखर कपूर की तीनों ही फिल्में कमाल की हैं. ‘बैंडिट क्वीन’ को तो तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे. साल 1994 के बाद शेखर की कोई फिल्म पर्दे पर नहीं आई. शेखर ने कुछ फिल्मों की प्लानिंग भी की, शुरू भी किया लेकिन आगे नहीं बढ़ पाई. एक ऐसी ही फिल्म थी ‘पानी’, जिसके लिए सुशांत सिंह राजपूत को शेखर ने बतौर लीड एक्टर लेकर काम करना शुरू किया था. सुशांत के साथ शेखर ने कुछ महीने रिहर्सल भी किया था. इस फिल्म के लिए बहुत तैयारी भी की थी, लेकिन फिल्म के बंद हो पाने का जितना मलाल सुशांत को रहा, उससे कम शेखर को नहीं था.

‘पानी’ फिल्म को लेकर काफी भावुक थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत काफी भावुक किस्म के अभिनेता था. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी से एक बार इंस्टा लाइव के दौरान बातचीत में शेखर कपूर ने बताया था कि ‘पानी’ फिल्म के डिब्बाबंद होने से सुशांत इतने दुखी हुए कि रो पड़े थे. इतना ही नहीं खुद शेखर भी सुशांत के साथ रो पड़े थे. इस फिल्म के नहीं बन पाने के पीछे क्रिएटिव डिफरेंस का होना बताया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘पानी’ के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा थे, जिनके साथ शेखर के क्रिएटिव डिफरेंस हो गए और बात इतनी बढ़ी कि एक शानदार फिल्म बनते-बनते रह गई. खुद शेखर ने सुशांत के निधन के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जानकारी दी थी.

shekhar kapoor post

(फोटो साभार: shekharkapur/Instagram)

‘पानी’ फिल्म की कहानी
‘पानी’ की कहानी एक ऐसे शहर की कहानी थी जहां पानी की किल्लत रहती है. इस फिल्म में लोअर सिटी यानी गरीबों के रहने वाली जगह में पानी की सप्लाई बहुत कम होती है. फिल्म के लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत थे. जैसी सुशांत की आदत थी,इस फिल्म के लिए जमकर तैयारी की थी.

Tags: Shekhar Kapoor, Sushant singh Rajput

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें