शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में साजिद खा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
मुंबई. एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. दरअसल, उन्होंने कुछ दिन पहले ही मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में फिल्म निर्माता साजिद खान (Sajid Khan) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. एक्ट्रेस ने ऐसा साल 2005 में हुई एक तकलीफदेह घटना को सामने लाने के लिए किया है, जिसमें उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अब इसी मामले में शर्लिन आज मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में फिल्म निर्माता साजिद खान के खिलाफ बयान दर्ज करने पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि जिस पुलिस अधिकारी को मेरा मामला सौंपा गया है वह मौजूद नहीं हैं. मैंने उनसे अनुरोध किया कि मुझे एक महिला अधिकारी दें ताकि मैं अपना बयान दे सकूं. मैं निष्पक्ष जांच चाहती हूं. अगर वे मेरा बयान नहीं लेना चाहते हैं तो वे स्पष्ट रूप से कह सकते हैं’
वहीं, दूसरी ओर साजिद खान इन दिनों ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ रहे हैं. शर्लिन चोपड़ा को इस बात पर भी आपत्ति कि वो इस शो का हिस्सा हैं. हाल ही में ईटाइम्स से एक्ट्रेस के वकील ने कहा था कि शर्लिन चाहती हैं कि साजिद को इस शो से निलंबित कर देना चाहिए.
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब फिल्म इंडस्ट्री की किसी महिला ने साजिद खान के बिग बॉस शो में एंट्री पर आपत्ति जताई है. कुछ दिनों पहले, तनुश्री दत्ता ने भी शो के नए सीजन में साजिद को कास्ट करने पर आपत्ति जताई थी. बता दें कि तनुश्री को भारत में मीटू आंदोलन की शुरुआत करने वाली पहली महिलाओं में से एक माना जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sajid Khan, Sherlyn Chopra