होम /न्यूज /मनोरंजन /TV की राजकुमारी 'चंद्रकांता', बॉलीवुड में भी मचाई थी धूम, शादी टूटी, हिट फिल्मों के बाद क्यों छोड़ी इंडस्ट्री?

TV की राजकुमारी 'चंद्रकांता', बॉलीवुड में भी मचाई थी धूम, शादी टूटी, हिट फिल्मों के बाद क्यों छोड़ी इंडस्ट्री?

शिखा स्वरूप ने मिथुन चक्रवर्ती-अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया है.

शिखा स्वरूप ने मिथुन चक्रवर्ती-अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया है.

Chandrakanta Actress Shikha Swaroop: सालों पहले टीवी पर आने एक धारावाहिक चंद्रकांता आता था, जिसकी लीड एक्ट्रेस शिखा स्व ...अधिक पढ़ें

मुंबईः सालों पहले टीवी पर ऐसे कई शो आए, जिन्हें देखने के लिए टीवी के सामने दर्शकों की भीड़ लग जाती थी. ऐसा ही एक धारावाहिक था ‘चंद्रकांता’, जिसमें अभिनेत्री शिखा स्वरूप (Shikha Swaroop) ने एक राजकुमारी का किरदार निभाया था. इस धारावाहिक को दर्शकों से खूब प्यार मिला. एक समय में तो यह शो टीवी का सबसे हिट शो हुआ करता था. ‘चंद्रकांता’ (Chandrakanta Actress) में शिखा स्वरूप के लुक, उनके अंदाज को काफी पसंद किया गया था. हालांकि, टीवी सीरिल्स के साथ ही वह कभी फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं, हालांकि ये बात कम ही लोगों को पता है. क्योंकि, शिखा को आमतौर पर चंद्रकांता में निभाए उनके रोल के लिए ही जाना जाता है. शिखा ने उन दिनों अपने लुक और टैलेंट से दर्शकों के दिलों पर राज किया.

हालांकि, शिखा का स्टारडम लंबे समय तक नहीं टिक पाया, इस सीरियल के बाद जैसे वह गुमनामी के अंधेरों में कहीं खो गईं. दिल्ली की रहने वाली शिखा स्वरूप ने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. यही नहीं, उन्होंने 1998 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का भी खिताब अपने नाम कर लिया था. सीरियल्स के अलावा शिखा ने कई फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें खास पहचान नहीं मिल पाई. शिखा ने अपने करियर में करीब 11 फिल्मों में काम किया.

शिखा स्वरूप ने तहलका, प्यार हुआ चोरी-चोरी, पुलिसवाला गुंडा, पुलिस पब्लिक, कैदी-कानून और आवाज दे कहां हैं जैसी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में वह लीड रोल में नजर आई थीं. लेकिन, लोकप्रिय टीवी शो ‘चंद्रकांता’ ने उन्हें ऐसी पहचान दिलाई कि वह घर-घर में राजकुमारी चंद्रकांता के नाम से पहचानी जाने लगीं. इस धारावाहिक में वह लीड रोल में नजर आई थीं. ये धारावाहिक 1994 से 1996 के बीच दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था.

Shikha Swaroop, chandrakanta, Shikha Swaroop chandrakanta, shikha swaroop movies, shikha swaroop serials, Shikha Swaroop movies and tv shows, Shikha Swaroop height, Shikha Swaroop instagram, Shikha Swaroop date of birth, Shikha Swaroop illness, Shikha Swaroop husband name, Shikha Swaroop wikipedia, Shikha Swaroop biography, Shikha Swaroop biography in hindi

शिखा स्वरूप अपने समय की सबसे लंबी अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @johnmarya)

चंद्रकांता में शिखा स्वरूप राजकुमारी के किरदार में दिखाई दी थीं. इसके अलावा शिखा अंदाज, अमर प्रेम, युग और कहां से कहां तक जैसे सीरियल्स में भी दिखाई दी थीं. उन्होंने अपने करियर में धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ काम किया. अपने करियर के पीक पर होने के बाद भी शिखा अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं. उन्होंने आर्मी पायलट राजीव लाल से शादी की, लेकिन शादी को कुछ ही दिन गुजरे थे और दोनों की राहें अलग हो गईं. 2011 में, शिखा ने एक निजी चैनल पर ‘कहानी चंद्रकांता की’ सीरीज में भी काम किया और रामायण में कैकयी का रोल प्ले किया.

Tags: Bollywood, Bollywood actress, Entertainment

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें