'बेशरम रंग' सिंगर शिल्पा राव और कम्पोजर विशाल ददलानी ने किया सपोर्ट.
मुंबई. फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की चर्चा इन दिनों सब जगह है. फिल्म के गाने बेशरम रंग’ (Besharam Rang) को लेकर हंगामा बरपा हुआ है. गाने में दीपिका पादुकोण का भगवा बिकिनी पहनना रास नहीं आ रहा. अब इस गाने के पर्दे के पीछे छिपे लोग भी सामने आए हैं और इस गाने को खास बता रहे हैं. ‘बेशरम रंग’ सिंगर शिल्पा राव (Shilpa Rao) का कहना है कि यह गाना सिर्फ दीपिका के कारण ही एडिक्टिव बन सका है. वहीं, म्यूजिक कम्पोजर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने इसे यूनीक करार दिया है.
जब किसी फिल्म, गाने या अन्य किसी चीज को लेकर विवाद होता है, तो उससे जुड़े लोगों को काफी प्रभावित करता है. दीपिका के ‘खुदा जाने’ गाने को आवाज देने वाली सिंगर शिल्पा भी इस हंगामे से आहत हैं. शिल्पा के अनुसार, यह गाना सिर्फ और सिर्फ दीपिका के आत्मविश्वास के कारण ही एडिक्टिव बन सका है.
दीपिका अपनी स्किन को लेकर थी कॉन्फिडेंट
शिल्पा का कहना है कि दीपिका का अंदाज ही इस गाने की जान है और यही लोगों को आकर्षित कर रहा है. शिल्पा का कहना है, ‘मैंने दीपिका के लिए कई गानों को आवाज दी है. लेकिन यह गाना काफी अलग था. यह वह गाना था जिसमें वे अपनी स्किन को लेकर कॉन्फिडेंट थीं. जैसी वो हैं और जैसा फिल्म में उनका किरदार है, उसके अनुरूप यह गाना उन पर सूट कर रहा है. हमें खुद का जश्न मनाने की जरूरत है. दुनिया भर में बहुत-सी महिलाएं हैं, जो अपनी स्किन को लेकर कॉन्फिडेंट फील करती हैं.’
भगवा बिकिनी विवाद में कूदीं शर्लिन चोपड़ा, बोलीं- ‘दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की हमदर्द’
सिद्धार्थ आनंद की थी इच्छा
‘बेशरम रंग’ को विशाल शेखर ने कम्पोज किया है. इसें लेकर ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में विशाल ददलानी का कहना था, ‘यह गाना अनोखा है. इसमें अलग-अलग शैली का प्रभाव है. यह पुरानी स्कूल मैलोडी है, जिसे मॉडर्न बीट्स के साथ जोड़ा गया है. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इसे एक अलग स्तर पर ले जाना चाहते थे. साथ ही वे वीमन एम्पॉवरमेंट को भी दर्शाना चाहते थे. इस गाने को बनाने में सभी ने काफी मेहनत की है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Shahrukh khan
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजडन टीम की घोषणा, ऋषभ पंत को मिली जगह, जसप्रीत बुमराह भी शामिल