शिल्पा शेट्टी हैलोवीन लुक में कुछ यूं नजर आईंय (Jफोटो साभार: theshilpashetty/instagram)
नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हैलोवीन वीक (Halloween Week) को किस तरह सेलिब्रेट करना है, यह बहुत अच्छे से जानती हैं. सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी से लेकर माधुरी दीक्षित तक कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपना-अपना हैलोवीन लुक शेयर किया है. शिल्पा शेट्टी का भूतिया अंदाज तो खासकर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उन्हें देखकर पहचानना भी मुश्किल हो रहा है कि वो शिल्पा शेट्टी हैं. उनका लुक हैरान कर देने वाला है. शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपना हैलोवीन लुक शेयर किया है.
शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने हैलोवीन लुक में नजर आ रही हैं. अपने इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी कई डरावने पोज देते नजर आ रही हैं. शिल्पा शेट्टी के वीडियो में उन्हें देख शायद फैंस भी पहचानने से इंकार कर दें. शिल्पा शेट्टी इन तस्वीरों में सफेद ड्रेस में दिख रही हैं. साथ ही उन्होंने बिल्कुल डरावना मेकअप किया हुआ है.
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी के हैलोवीन लुक की फैंस भी काफी तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हालांकि, पति राज कुंद्रा के अश्लील वीडियो मामले में गिरफ्तारी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया था लेकिन अब वो वापस एक्टिव हो गई हैं.
वहीं, शिल्पा शेट्टी पिछले दिनों करवा चौथ के मौके पर भी खबरों में थीं. उन्होंने हाल में राज कुंद्रा को बेल मिलने के बाद करवा चौथ सेलिब्रेट किया था. आपको बता दें कि दोनों ने 2009 में शादी रचाई थी. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी 8 साल के बेटे वियान और एक साल की बेटी शमिषा के पैरेंट्स हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी ‘सुपर डांसर 4’ की जज थीं. अब शिल्पा शेट्टी ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ को भी जज करते हुए नजर आएंगी. कुछ दिनों पहले ही शिल्पा शेट्टी लंबे समय बाद फिल्मों में नजर आई थीं. ‘हंगामा 2’से उन्होंने फिल्मों में वापसी की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Halloween party, Shilpa shetty
फिल्मों में पड़ती थी गाली, असल जिंदगी में थे महागुरुस्वामी, रजनीकांत तक छूते थे फेमस विलेन के पैर
WTC Final: भारत कैसे जीतेगा फाइनल? बुमराह-पंत के बाद एक और स्टार बाहर, रोहित-द्रविड़ का सपना टूटा!
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!