नया साल नई उम्मीदों के नाम,शिल्पा शेट्टी ने दिया मैसेज. (फोटो साभार: theshilpashetty/Instagram)
मुंबई. साल 2022 अपने आखिरी मुकाम पर है, नए साल का इंतजार हो रहा है. बॉलीवुड के तमाम सितारें अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी लंदन में नए साल का आगाज करने के लिए फैमिली ट्रिप पर हैं. शिल्पा ने लंदन से एक खूबसूरत वीडियो शेयर कर अपने दिल का हाल बयां करते हुए नए साल में बेहतरी की उम्मीद जताई है. शिल्पा ने साल 2022 में रोलरकोस्टर की तरह बताते हुए नए साल की पूर्व संध्या पर Hope और Dream को लेकर खास मैसेज दिया है.
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर लंदन से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस की खुशी और एक्साइटमेंट देखते ही बन रही है. रोलरकोस्टर के सामने खड़े होकर साल 2022 को भी इसी तरह बताया है. बता दें कि पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा के पति राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है.
ट्विंकल खन्ना की बेटी से भी है खूबसूरत राजेश खन्ना की नातिन, नानी डिंपल कपाड़िया से नहीं है कम
उम्मीदों और सपनों को कभी मत छोड़ो!
शिल्पा शेट्टी व्हाइट कलर की फर वाला जैकेट, ब्लैक कैप पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर शिल्पा ने लिखा ‘ये रोलरकोस्टर की तरह रहा..सारी निगेटिविटी और मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए..केवल उम्मीदों को आगे ले जाना है..क्योंकि उम्मीदों से ही सपने बनते हैं, जो सच्चाई में बदल जाते हैं. उम्मीदों और सपनों को कभी मत छोड़ो! 2022 के आखिरी 2 दिन बचे हैं..शानदार 2023 की उम्मीद है, आप सभी को एक शानदार खुशहाली से भरपूर,स्वस्थ नए साल की शुभकामनाएं’. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हैशटैग कर आभार, प्यार, एडवेंचर. पॉजिटिविटी, 2023 लिखा है.
View this post on Instagram
शिल्पा का अंदाज फैंस को आया पंसद
शिल्पा शेट्टी के इस पॉजिटिविटी को फैंस भी पॉजिटिव तरीके से लेते हुए तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा ‘आपके चेहरे की खुशी ही मेरे लिए नए साल का गिफ्ट है, आप हमेशा यूं ही हंसती रहें, दूसरे ने लिखा ‘ये है स्पिरिट’.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली है. राज पर अश्लील कंटेट बनाने और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाने का आरोप है. इसको लेकर मीडिया में काफी सुर्खियां बनी रहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Happy new year, Raj kundra, Shilpa shetty