शिल्पा शेट्टी ने भाईदूज के मौके पर अपने बच्चों का वीडियो शेयर किया. (फोटो साभार: theshilpashetty/Instagram)
मुंबई: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हर त्योहार को धूम-धाम से मनाती हैं. चाहे गणेश पूजा रही हो या दिवाली या फिर अब भाईदूज का त्योहार. शिल्पा ने भाईदूज के मौके पर अपने बच्चों समीशा और वियान एक खास सबक सिखाने की भी कोशिश की. शिल्पा ने अपने दोनों का बच्चों का एक क्यूट सा वीडियो शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में शिल्पा खुद फ्लोरल प्रिंट वाले ड्रेस में तो समीशा और वियान पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंट वाले कुर्ते और व्हाइट पायजामे में नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शिल्पा अपनी बेटी के नन्हे हाथों से बेटे के माथे पर टीका करवाती दिख रही हैं. टीका के बाद अपने बच्चों के सिर पर अक्षत डालने और लड्डू खिलाने को कहती हैं. भाई को लड्डू देने के बाद समीशा पूछती हैं- मैं भी ले लूं. इस पर हंसते हुए शिल्पा कहती हैं कि हां बिल्कुल. समीशा लड्डू खाने लगती है और वियान अपनी बहन को गले लगाकर कहता है- हैप्पी भाई दूज.
लड्डू देख समीशा को आया लालच
शिल्पा के इस वीडियो में उनके हर निर्देश का पालन करती समीशा नजर आ रही है. इस क्यूट वीडियो को शेयर कर शिल्पा ने लिखा- ‘भाई बहन की यारी, होती है सबसे प्यारी’ हैप्पी भाई दूज’.
View this post on Instagram
शिल्पा के इस वीडियो पर बहन शमिता शेट्टी और रिद्धिमा कपूर साहनी समेत कई सेलेब्स ने प्यार जताया. कई फैंस को समीशा का क्यूट अंदाज पसंद आ रहा है.
शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘सुखी’ में नजर आएंगी. इसके अलावा वह रोहित शेट्टी के वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग भी कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhai dooj, Shilpa shetty