होम /न्यूज /मनोरंजन /शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी में मुंह छिपाए पहुंचें राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी दिखीं बिंदास, वीडियो वायरल

शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी में मुंह छिपाए पहुंचें राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी दिखीं बिंदास, वीडियो वायरल

शमिता शेट्टी के बर्थडे पार्टी में पैपराजी से मुंह छिपाते नजर आए राज कुंद्रा. (Viral Bhayani)

शमिता शेट्टी के बर्थडे पार्टी में पैपराजी से मुंह छिपाते नजर आए राज कुंद्रा. (Viral Bhayani)

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) का बर्थडे धूमधाम से मनाया गया. पार्टी में जहां शमिता और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ...अधिक पढ़ें

मुंबई: शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के 44वें बर्थडे पर जहां शमिता और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के गॉर्जियस अंदाज पर फैंस फिदा हो रहे हैं, वहीं शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ट्रोल हो रहे हैं. दोनों बहनों ने जहां पैपराजी को देख जमकर पोज दिए वहीं राज अपना मुंह छिपाते हुए पार्टी में पहुंचें. राज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राज के इस अंदाज पर नेटिजेंस उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं.

दरअसल, शमिता शेट्टी के बर्थडे पर एक पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में शमिता और शिल्पा शेट्टी के खास दोस्त और फैमिली के लोग इनवाइटेड थे. पार्टी गर्ल ने रेड कलर का शॉर्ट ड्रेस पहना था तो शिल्पा व्हाइट टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आईं. शिल्पा अपनी बहन शमिता का हाथ पकड़े हुए पार्टी में जाती नजर आईं. पैपराजी की डिमांड पर शिल्पा ने जमकर पोज दिया. शिल्पा के लुक और गॉर्जियस अंदाज की फैंस जमकर तारीफ करते नजर आए.


छिपते हुए पार्टी में पहुंचें राज कुंद्रा
लेकिन शिल्पा शेट्टी के पति की कार जब पहुंचीं तो कार के अंदर राज कुंद्रा हेलमेट लगाए बैठे दिखे. पैपराजी को देखते ही राज तेजी से कार से निकले और पार्टी वेन्यू के गेट पर अपना हेलमेट हटाते हुए अंदर चले गए. राज ने ऐसा शायद पैपराजी से बचने के लिए किया हो, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया.


राज कुंद्रा पहले भी ऐसा कर चुके हैं. राज के इस वीडियो को देख एक यूजर्स ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा ‘मार्वल मूवी का विलेन’, वहीं दूसरे ने लिखा ‘बीवी और साली अपना जलवा दिखा रही हैं और आरके को अपना मुंह छिपाना पड़ता है’. तीसरे ने लिखा ‘लग रहा छोटे बच्चों की बर्थडे पार्टी में जा रहा’. वहीं एक ने लिखा ‘काश मुंह छिपाने वाले काम नहीं किए होते इसने.’ फिर ने एक ने लिखा ‘अब तो हम देख के पहचान लेते हैं तुम राज कुंद्रा हो’.

ये भी पढ़िए-राखी सावंत की जिंदगी में फिर आया तूफान, पति आदिल दुर्रानी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-‘मुझे श्रद्धा की तरह…’
" isDesktop="true" id="5324641" >
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पार्टी के अंदर का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शमिता केक काटती हुई बेहद खुश नजर आ रही हैं.

Tags: Raj kundra, Shamita Shetty, Shilpa shetty

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें