बॉलीवुड की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (फोटो साभारः Instagram @theshilpashetty)
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों वह पति राज कुंद्रा, मां सुनंदा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी और दोनों बच्चों वियान और समीशा सहित अपने परिवार के साथ पेरिस में छुट्टियां मना रही है. अदाकारा ने अपने वेकेशन की कई सारी तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें एक तस्वीर उनके पति राज कुंद्रा के साथ भी है. इस नई फोटो में शिल्पा-राज कुंद्रा को एफिल टॉवर के सामने रोमांटिक पोज देते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर उनकी सेल्फी फोटो है, जिसमें वह एफिल टॉवर के सामने खड़ी दिखैाई दे रही हैं. दूसरी फोटो में वह अपने पति राज कुंद्रा संग दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, ”#parisdiaries”.
शेयर किया शानदार वीडियो
फोटो के अलावा शिल्पा ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा काफी खुश दिखाई दे रही हैं. वह एफिल टावर के पास टहलती नजर आ रही हैं. आरामदायक आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा लिखा, “जे t’aime पेरिस #love #gratitude #parisvibes #paris”. बता दें कि इससे पहले शिल्पा अपनी मॉम सुनंदा शेट्टी संग लंदन की गलियों में सैर करते हुए फोटो शेयर की थीं.
View this post on Instagram
‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में आएंगी नजर
अब काम की बता करें तो, वह जल्द ही डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स'(Indian Police Force) से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. इस सीरीज में शिल्पा कॉप का रोल निभाते हुए दिखाई देंगी. बता दें कि रोहित शेट्टी के इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi ) भी अहम रोल हैं.
‘निकम्मा’ में आईं नजर
बता दें कि शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार फिल्म ‘निकम्मा’ में देखा गया था. यह फिल्म 17 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म को सब्बीर खान ने डायरेक्टर किया था. इसके प्रोड्यूसर शब्बीर खान फिल्म्स और सोनी पिक्चर्स इंडिया थे. फिल्म में अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया भी हैं. फिल्म में शिल्पा की अदाकार की काफी तारीफें हुईं, लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Raj kundra, Shilpa shetty