बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई के सन्नाटे के बीच घर में मेडिटेशन करती दिख रही हैं.
मुंबई : कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narandra Modi) ने बीते 24 मार्च को ही देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया है. लॉकडाउन के चलते देश में इन दिनों स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, बाजार सभी बंद कर दिए गए हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. क्योंकि लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में फिल्मों की शूटिंग भी बंद है और सभी बॉलीवुड स्टार अपने-अपने घरों में पैक हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में एक्ट्रेस एक पेड़ के नीचे मेडिटेशन करते दिख रही हैं. इस वीडियो को शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि उन्होंने मुंबई (Mumbai) में इतना सन्नाटा पहली बार महसूस किया है. वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, "अपने शहर में ऐसे सन्नाटे का होना किसी लग्जरी से कम नहीं है, जहां हर वक्त गाड़ियों के हॉर्न बजते रहते हैं.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा है, 'इस शांती के माहौल में अपनी पसंदीदा जगह पर बैठकर मैं इसी शांत वातावरण का आनंद ले रही हूं. यह किसी सपने के जैसा लग रहा है. साफ आसमान, चिड़ियों की चहचहाहट, समंदर के लहरों की आवाज, ठंडी हवाएं, साफ-सुथरी सड़कें और समंदर के किनारें. सच में एक नई दुनिया का एहसास हो रहा है. इस शांति के लिए मैं वाकई में आभारी हूं.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Corona Virus, Entertainment, Lockdown, Shilpa shetty