श्रुति हासन ने इंटरव्यू में किया खुलासा
मुंबई. पर्दे पर दिखने वाले सुपरस्टार्स अपनी निजी जिंदगी को लेकर अकसर सीक्रेटिव होते हैं. कई लोग अपनी लाइफ से जुड़ी हर बात फैंस के साथ शेयर करते हैं लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी होते हैं जो कैमरे के सामने अपनी पर्सनल बातें शेयर करना पसंद नहीं करते. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं श्रुति हासन (Shruti Haasan). सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan Daughter) की बेटी श्रुति यूं तो अपने बारे में बात कम ही करती हैं लेकिन हाल ही में एक चैट शो पर उन्होंने दिल खोलकर बातें की. इस दौरान उन्होंने खुद से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए. जिनमें से एक उनकी शराब की लत के बारे में भी था.
दरअसल, हाल ही में श्रुति, एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू के तेलुगू चैट शो 'फीट अप विद द स्टार्स' पर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड माइकल कॉर्सेल से लेकर अपनी शराब की लत के बारे में खुलकर बातें कीं. उन्होंने बताया कि उन्हें एक वक्त पर शराब की लत थी. हालांकि अब उनकी ये आदत छूट गई हैं, 2 सालों से उन्होंने शराब को छुआ नहीं है. लेकिन सालों पहले उनके लिए चीजें बहुत कठिन थीं. शराब छोड़ने के बाद उनके शरीर पर काफी बुरा असर पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Shruti hassan